UP News: बागपत (Baghpat) में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे (Saharanpur - Delhi Higway) पर काठा गांव के पास दुल्हैंडी पर कुछ युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा यात्रियों से भरे टेंपो पर मार दिया. टेंपो अनियंत्रित होकर हाईवे के बीचो-बीच ही पलट गया. जिससे कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस (Police) ने गुब्बारा मारने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कहां हुई घटना
बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में कुछ युवक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर चलते वाहनों पर पानी के गुब्बारा मार रहे थे. इस दौरान युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा लोनी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो पर भी मार दिया. जिसके बाद चालक टेंपो से नियंत्रण खो बैठा और वह हाईवे के बीच ही अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वायरल हुआ वीडियो
हद तो इस बात की है कि गुब्बारा मारने वाले युवकों में से ही एक युवक वीडियो बना रहा था. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 30 सेकेंड के इस वीडियो में युवक गुब्बारा मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए बागपत पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है. वीडियो को देखने वाले लोग युवकों की इस हरकत की निंदा कर कह रहे हैं कि हादसा बड़ा भी हो सकता था, लेकिन शुक्र रहा कि यात्री चोटिल होकर ही रह गए.
क्या बोली पुलिस
सीओ बागपत अनुज कुमार मिश्र ने बताया कि कोतवाली बागपत पुलिस को सोशल मीडिया से एक वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें गुब्बारा फेंकने से एक ऑटो के पलटने की घटना घटित होते दिखाई दे रही है. इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच की गई, जिसमें ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं. कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-