Ballia Crime News: बलिया के इस गांव में दो भाइयों के बीच हुई झड़प में भतीजे को उतारा मौत के घाट, जानें- पूरा मामले
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में दो भाइयों के बीच रास्ते का विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में दो भाइयों के बीच रास्ते का विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. हमले में भतीजे की मौत हो गई. वहीं मृतक की मां और उसके पिता घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. ये चितबड़ागांव (Chitbaragaon) थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव की घटना है. अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) की मानें तो दो भाइयों के बीच रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ है. इस मामले में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
क्या है मामला
यूपी के बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में एक विवाद हुआ. जहां दो सगे भाइयों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक भाई अपने बेटों, बेटियों और पत्नी संग मिलकर अपने ही सगे भाई शिवनारायण के घर में घुस गया. उसके बाद भाई, उसके 20 साल के जवान बेटे और और पत्नी पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. वे लोग अपने घर में उस वक्त खाना खा रहे थे. इस हमले में शिवनारायण के बड़े बेटे गोलू उर्फ अमरजीत की मौत हो गयी. वहीं पत्नी और स्वयं घायल हो गए. मृतक अमरजीत के पिता शिवनारायण की मानें तो हमारे सगे भाई रामप्रवेश, उसके दो लड़के, दो लड़कियों और उसकी पत्नी ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया. तब हम लोग खाना खा रहे थे. मेरा बड़ा बेटा ही हमारे भोजन का आधार था. वही कुछ करता था तो हमलोगों को भोजन मिलता था.
क्या बोली पुलिस
इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि दो भाइयों में आपस में विवाद हुआ. जिस झगड़े में एक व्यक्ति जिसका नाम गोलू उर्फ अमरजीत की मृत्यु हो गई है. जिसे पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है. इसमें तीन नामित अभियुक्त हैं जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये विवाद आपस में दो भाइयों की जमीन थी, जिसमें रास्ते को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
UP Politics : विधानसभा में अखिलेश यादव संभालेंगे BJP के खिलाफ कमान, चुने गए विधायक दल के नेता