UP Flood: यूपी के बलिया (Ballia) में गंगा नदी (Ganga River) का पानी तेजी से बढ़ने के कारण शनिवार की सुबह नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर बह रहा है. जिसकी वजह से बैरिया (Bairiya) तहसील क्षेत्र के नदी के चार सीमावर्ती गांवों में पानी घुसना शुरू हो गया है. जिस कारण इन गांवों के लोग डर कर अपने-अपने घरों का जरूरी सामान लेकर सुरक्षित जगहों पर जाने लगे हैं. वही गंगा के पानी का जलस्तर बढ़ने की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने कहा कि फ्लड फाइटिंग का कार्य तेजी से हो रहा है.
उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम को पूरी तरफ से एक्टिवेट कर दिया गया गया है. हम लोग बाढ़ से निपटने लिये पूरी तरह से तैयार है. गांवों में घुसते पानी की तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें बैरिया तहसील क्षेत्र के गंगा नदी के सीमावर्ती गांवों की हैं. जहां गंगा का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ रहा है कि सुबह से ही बाढ़ का पानी दुबेछपरा, गोपाल नगर गोपालपुर और उदई छपरा गांवों में घुसना शरू हो गया. हालांकि पानी अभी लोगों के घरों के पास पहुंचा गया है, जिसके कारण गांव के लोग डर से अपने जरूरी सामानों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं.
क्या बोले ग्रामीण?
पीड़ित ग्रामीणों की माने तो पानी तेजी से बढ़ने के कारण हम लोग अपना सामान लेकर यहां से बाहर जा रहे हैं. बाढ़ को रोकने के लिए सरकार द्वारा केवल पत्थर का बोल्डर से जो बांध बनाया गया है वह अधूरा है. इस कारण गांव में पानी दरवाजे तक घुस आया है. पानी इसी तरह से बढ़ता रहा तो पानी पूरे गांव में घुस जाएगा. प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया गया है. वहीं गंगा नदी का जलस्तर गायघाट के गेज पर खतरा निशान के ऊपर बह रही है. जिसकी तस्वीरें और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट की कॉपी भी गंगा के तेजी से बढ़ने की गवाही दे रही है.
क्या बोले अधिकारी?
वहीं उप जिला जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र की माने तो कल रात से ही हमें या सूचना मिली थी कि गंगा नदी में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है. दुबे छपरा गांव की तरफ पानी बढ़ कर गांव की तरफ आ रहा है. मौसम विभाग से भी येलो अलर्ट की सूचना जारी हुई है. बाढ़ खंड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल उचित कार्रवाई करें. दुबे छपरा, गोपाल नगर, गोपालपुर, और गंगा नदी के सीमावर्ती कई गांव है जो प्रभावित हो सकते हैं. इसलिए फ्लड फाइटिंग का कार्य तेजी पर है. राजस्व विभाग की टीम को पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया गया हैं और बाढ़ चौकियां का भी क्रियान्वय शुरू कर दिया गया है. नाव की व्यवस्था भी कर दी गई है, हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-