MLC Election 2022: यूपी के बलिया (Ballia) में विधान परिषद चुनाव में बलिया सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी अरविंद गिरि ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने भी आज अपना नामांकन पर्चा भरा.


क्या बोली सपा प्रत्याशी 
इस दौरान समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष व बलिया से एमएलसी चुनाव में सपा के प्रत्याशी अरविंद गिरि ने मीडिया से बातचित की. उन्होंने कहा मैं चुनाव जीत कर आऊँगा. मुझे बलिया के मतदाताओं और बलिया की जनता पर भरोसा है. बलिया की जनता हमको चुनाव जीताकर भेजेगी. धनबल के सामने जनबल लड़ेगा.


क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चंद्रशेखर के प्रपौत्र व तीन बार एमएलसी रहे बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि मैं अपनी जीत के प्रति सौ प्रतिशत आश्वस्त हूं. बलिया सदर सीट से इस बार बीजेपी के विधायक बने दयाशंकर सिंह ने योगी जी और मोदी जी ने बलिया के विकास के बारे में खुलेआम मंच से बात किए है. आप सरकार का गठन होने दीजिए बलिया का विकास होगा. 


कब रविशंकर सिंह बने एमएलसी
बता दें कि बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर सिंह पहली बार समाजवादी जनता पार्टी के टिकट पर एमएलसी बने. दूसरी बार बसपा की सरकार में बसपा के टिकट पर एमएलसी चुने गए और तीसरी बार सपा के सरकार में सपा से टिकट लेकर एमएलसी चुने गए. वहीं इस बार जब बीजेपी की सरकार का गठन होने जा रहा है तो बीजेपी से टिकट हासिल कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi Budget: 26 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट, कल से शुरू होगा विधानसभा सत्र


Pushkar Singh Dhami Oath: पुष्कर सिंह धामी कल लेंगे उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद