Ballia News: यूपी के बलिया में आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को चौराहे की कीला बंदी कर चक्का जाम किया. इस दौरान छात्रों ने आत्मदाह करने का भी प्रयास किया. आक्रोशित छात्र नेता मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला की तस्वीरों वाली जनविश्वास यात्रा की होर्डिंग भी फाड़कर जला रहे थे. छात्रों के मानें तो छात्र संघ का चुनाव रद्द करके छात्र संग की गरिमा को ठेस पहुचाई गयी है. छात्र संघ की गरिमा को बचाने के लिए हमारे साथी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. जिला प्रशासन से चुनाव कराने की मांग को लेकर चौराहे की किलेबन्दी कर चक्का जाम किया है. वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के मानें तो शासन के आदेश के बाद अपरिहार्य कारणों से छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. 

एक छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश
विरोध कर रहे छात्रों ने चौराहे पर बसों और गाड़ियों को रोक कर चक्का जाम किया. इस दौरान उन्होंने जन विश्वास यात्रा की होर्डिग तोड़ कर उसे जला दिया. छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की तय तिथि और समय के अनुसार छात्र नेता अपने समर्थक छात्रों के साथ पहुँचे थे. मगर उन्हें जैसे ही छात्र संघ चुनाव स्थगित करने की सूचना मिली तो सभी छात्र आक्रोशित हो गए. आक्रोशित छात्रों ने तोड़ फोड़ करते हुए चक्का जा कर दिया. यही नहीं इनके आक्रोश का सामना चौराहे पर लगी जन विश्वास यात्रा की होर्डिग को भी करनी पड़ी. जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला की तस्वीरें छपी थीं. छात्रों का आक्रोश यही नहीं रुका, एक छात्र नेता ने तो पेट्रोल के सहारे आत्मदाह करने का भी प्रयास किया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्र नेताओं की मानें तो छह कॉलेजों में छत्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी थी. जिसके बाद ये तय तिथि और तय समय पर जनपद के छात्र अपना नामांकन कराने आए थे. लेकिन यहां आने के बाद बताया गया कि चुनाव अब नहीं होगा. जिससे सभी छात्र आक्रोशित हो गए और चौराहे की किले बंदी कर चक्का जाम किया है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने चुनाव स्थगित करने की सूचना
जिला अस्पताल में भर्ती छात्र नेता सतीश चंद्र डिग्री कॉलेज का है. जो छात्र संघ चुनाव स्थगित होने की सूचना के बाद आत्मदाह करने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद इसकी तबियत बिगड़ने लगी तब इसे अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है. छात्र नेता की मानें तो प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव को रद्द करके छात्र संघ की गरिमा को ठेस पहुचाया है. छात्र संघ की गरिमा को बचाने के लिए इन्होंने आत्मदाह करने का प्रयास किया है. वहीं टीडी कॉलेज के प्राचार्य की मानें तो चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी थी, सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. आज नामांकन की तिथि थी और 11 बजे से नामांकन शुरू होना था. मगर जब 11.30 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स नहीं पहुची थी. तब हम लीगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को फोन किया तो उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इस मामले में पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट से जब सवाल किया. छात्रों के हितों को ध्यान रखते हुए निर्णय लिया गया था. चुनाव की नई तिथि जब घोषित होगी तो छात्रों को सूचित किया जाएगा. अभी फिलहाल चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Banda News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान कई राउंड फायरिंग, इनामी बदमाश गिरफ्तार


UP Election 2022: जौनपुर पहुंचे नितिन गडकरी ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- यूपी में साकार होता दिख रहा रामराज्य का सपना