UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) विधानसभा चुनाव में मतगणना के ठीक एक दिन पहले ईवीएम (EVM) की रखवाली करने के नाम पर अभद्रता को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की गाड़ी रोककर चेक की गई और उनके साथ अभद्रता भी हुई. पुलिस ने इस मामले में अब सपा के 11 नामजद और 50 से 60 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.
क्यों हुई चेक
सपा कार्यकताओं द्वारा मतगणना स्थल के गेट पर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की गाड़ी रोककर उसे चेक किया गया. यह मामला यूपी के बलिया के मतगणना केंद्र के गेट का है. जहां सपा कार्यकर्ता नौ मार्च को मतगणना के ठीक एक दिन पहले अधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियां चेक कर रहे थे. उनका मानना था कि इन गाड़ियों के आने जाने से मतगणना प्रभावित की जा सकती है. इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
क्या बोली पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक बलिया विजय त्रिपाठी ने बताया कि नौ तारीख को मतगणना स्थल मंडी के गेट पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारियों की गाड़ियां चेक की जा रही थी. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई गई. अफवाह में कहा गया कि इन गाड़ियों के क्रम से मतगणना प्रभावित की जा सकती है. यही नहीं इन लोगों ने सरकारी कर्मचारियों से अभद्रता भी की. इसको देखते हुए कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है. जिसमें 11 नामजद लोग हैं और 50 से 60 लोग अज्ञात हैं. अब आगे इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Thane News: ठाणे में साइबर अपराधियों ने बनाया सहकारी बैंक को निशाना, कर दी इतने करोड़ की धांधली