Balrampur: 'अब तेरा क्या होगा कालिया', हर रोज करता था विवाद, चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल
Balrampur: बलरामपुर में दो दुकानदारों के बीच चाकूबाजी का मामला सामने आया है. जिसमें इस्माइल उर्फ कालिया गंभीर रुप से घायल है.
Crime News: यूपी के बलरामपुर में मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इस घटना में एक युवक के गले पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों व उसके परिजनों की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
हर रोज होता था विवाद
मामला तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हरैया चौराहे का है. यहां इस्माइल उर्फ कालिया नाम का व्यक्ति बिरयानी की दुकान करता था. उसी के ठीक सामने सड़क की दूसरी तरफ रमेश नाम का युवक छोले भटूरे की दुकान करता था. दोनों में आए दिन छोटी छोटी बात को लेकर विवाद होता रहता था. शनिवार को ग्राहकों को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए. काफी देर बहस बाजी और कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और चाकूबाजी की नौबत आ गई. चाकू लगने से कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
पुलिस कर रही जांच
चाकूबाजी के पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया है कि इस्माइल उर्फ कालिया पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उसने मामले को तूल देने के लिए खुद ही अपने गले पर वार कर लिया है. जबकि घायल युवक की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दोनों के विवाद का फायदा उठाकर दुकान के बगल ही में रहने वाले एक मुल्ला जी ने रमेश को उकसाया और उनके बेटे पर हमला करा दिया. इस हमले में बेटे की गर्दन में गंभीर चोट आई है. वह जिंदगी और मौत से लखनऊ में जंग लड़ रहा है. पुलिस और घायल युवक की मां के बयानों में साफ अंतर है. फिलहाल मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: सपा नेता का दावा- सुबह 4 बजे सोकर उठते हैं अखिलेश यादव, CM योगी पर किया पलटवार