Uttar Pradesh: प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) की थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस (Manual Intelligence) के आधार पर चोरी के वांछित अभियुक्तों को पकड़ने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरों के गैंग को सफेदाबाद हाइवे ओवर ब्रिज अंडर पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शाकिर उर्फ शाकिब पुत्र मुबारक अली अजीम नगर थाना जहांगीराबाद का निवासी है. 


वहीं चोरी के मामले में गिरफ्तार गैंग के अन्य आरोपियों में जावेद अहमद पुत्र जुबेर अहमदन निवासी फैजुल्लागंज और चांद बाबू पुत्र गुलाम दस्तगीर निवासी थाना कोतवाली नगर के रहने वाले हैं. यह सभी चोरी से पहले रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. 


पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किये हैं चोरी के ये सामान


इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 2 लाख 36 हजार 6 सौ रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात और कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी, रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 41 बीटी 4084 को भी बरामद करने में कामयाब रही है. इसके अलावा आरोपियों के पास से 475 ग्राम नशीला पदार्थ मारफीन भी मिला है. 


चोरी के लिए आटो से करते थे रेकी


आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह चोरी करने के लिए आटो से टारगेट की रेकी करते थे, जिसके लिए बंद या ताला लगे घरों का चुनाव करते थे. वह इन घरों में घुसने के लिए दीवारों में सेंध काटकर या सीढ़ियों का इस्तेमान करते थे, जहां से वह जेवरात बर्तन, मेंथा ऑयल चुराकर आस पास के बाजारों में बेच देते थे. 


इन जगहों से हुई चोरी के मामलों का राजफाश


आरोपियों ने शहर में हुई चोरी की कई वारदातों का पुलिस के सामने खुलासा किया है. जिसमें कटरा के पास तिराहे के नजदीक वाले मकान में हुई चोरी के अलावा, नबीगंज रोड पर मौजूद रिहायशी मकान में लाखों की चोरी की घटना को इसी गैंग ने अंजाम दिया था. यहां से चोरी करने वाले गैंग के सभी सदस्य चोरी का माल लेकर आटो से नेपाल बार्डर चले गये थे. 


पुलिस को आरोपियों ने बताया कि पूर्व थाना कुर्सी के ग्राम दौलतपुर में हुई चोरी की घटना के साथ, थाना बड्डूपुर में भगौली गांव, थाना मो. पुर खाला ग्राम हलबलपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को इसी गैंग ने अंजाम दिया था.


आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर भेजा गया जेल


पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग बाराबंकी और आस पास के जिलों में चोरी के वारदातों को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-1339/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के साथ चोरी से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. 


यह भी पढ़ें:


UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस को झटका, इस नेता ने BJP से मेयर के लिए मांगा टिकट