UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. पहले से सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से एक तेज रफ्तार सिलेरियो कार जा घुसी. घटना में जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे बिखर गए. वहीं हादसे में एक ही परिवार में पति अजय व उनकी पत्नी सपना, आठ व दस साल के दो मासूम बेटे, उनके भाई और एक दोस्त सहित छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. 


कहां हुई घटना
अपर पुलिस अधीक्षक पूणेंदु सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने सभी शवों को जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार ये लोग गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में काम करते थे. मूलरूप से अयोध्या जनपद के रहने वाले हैं. जो परिवार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से कार द्वारा आ रहे थे. घटना बारबंकी के रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एनएच-28 नेशनल हाईवे स्थित नारायणपुर गांव के निकट मोड़ की बताई जा रही है.


किनकी हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील स्थित परसउ निवासी बंशीलाल यादव के 24 वर्षीय बेटे अजय कुमार यादव, अपने दोस्त के परिवार के साथ गुजरात से लौट रहे थे. जिनमें से एक ही परिवार के रुदौली के हयात नगर स्थित राशूलपुर के बीपत के 35 वर्षीय बेटे अजय कुमार वर्मा की मौत हुई है. उनकी 28 वर्षीय पत्नी सपना के साथ दो बेटे आर्यन व संजय की भी मौत हुई. वहीं अजय कुमार वर्मा के छोटे भाई 26 वर्षीय रामजन्म भी मृत हैं. उनकी एक छोटी चार साल की बच्ची घर पर है.


परिवार ने दी ये जानकारी
जानकारी के अनुसार मृतक अजय वर्मा के बड़े भाई बिजय वर्मा ने बताया कि रामजन्म की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. ये सभी लोग गुजरात के अहमदाबाद में फैक्ट्री में काम काम करते थे. जो फनी बनाने का काम कर रहे थे. अक्सर वहां से कार से आते जाते रहते थे. बातचीत के दौरान मृतक परिवार के चाचा राम आशीष ने बताया की मृतक के ससुराल अयोध्या में खुदियापुर में शादी थी. वहीं के लिए सभी आ रहे थे, जिनके साथ उनके मित्र अजय यादव भी साथ थे. बाराबंकी में बीती रात तीन बजे उनकी कार थाना रामसनेही घाट के नारायणपुर गुप्ता ढाबा के पास सड़क पर खड़े कंटेनर में जा भिड़ी. परिजनों ने बताया की गाड़ी मृतक अजय वर्मा चला रहे थे. मृतक गुजरात से कल यानी 15 फरवरी मंगलवार को दोपहर बाद निकले थे.


ये भी पढ़ें-


UP Election: अमेठी में रो-रोकर वोट मांग रही हैं जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी और बेटियां


Hijab Controversy: AIMIM नेता वारिस पठान को मुंबई पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, हिजाब विवाद को लेकर करने वाले थे प्रदर्शन