यूपी के बरेली से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बाजार गई महिला का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि दरिंदो ने महिला को इतना पीटा कि वह बेहोश हो गई. जिसके बाद बदमाश महिला को मरणासन्न हालत में छोड़ कर फरार हो गए.
महिला की हालत नाजुक
महिला 24 घंटे तक ठंड में कीचड़ से सनी हुई, सड़क किनारे बेहोश पड़ी रही. वहीं घरवालों और पुलिस को महिला सीबीगंज इलाके में सड़क किनारे मिली. जिसके बाद महिला को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. महिला इतनी ज्यादा डरी सहमी हुई है कि वो कुछ बोल भी नही पा रही है. पीड़िता ने बताया है कि उसका कुछ लोगो ने अपहरण किया था और उन्होंने उसे बेरहमी से मारा पीटा.
महिला के बयान के आधार पर एफआईआर की गई दर्ज
महिला के साथ हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.सीबीगंज पुलिस के अलावा किला और इज़्ज़तनगर पुलिस को भी आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण जे ने बताया कि महिला ने जो बयान दर्ज करवाये है उसके अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल अभी तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नही हुआ है.
महिला के साथ गैंगरेप की भी आशंका
वहीं महिला के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि महिला के ठीक होने के बाद उसके सही से बयान हो पाएंगे तब जाकर पता चलेगा कि महिला के साथ मारपीट के अलावा और क्या हैवानियत की गई है. फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर महिलाओ की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ें