UP News: पूर्व मंत्री और नव निर्वाचित समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बरेली (Bareilly) की भोजीपुरा (BhojiPura) विधानसभा से विधायक शहजिल इस्लाम (Shahjil Islam) के बिगड़े बोल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, शहजिल इस्लाम का सपा की ओर से सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके मुंह से आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा बल्कि गोलियां निकलेगी.
क्या बोले विधायक
सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित आज कल चर्चा में बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले हमारे कम विधायक थे तो सदन में सीएम योगी ने बहुत भला बुरा कहा बस मुंह से गाली नहीं दी बाकी सारे क्रिया कर्म कर दिए. अब हम लोगों की अच्छी संख्या है. विपक्ष के अंदर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष हैं तो आज अगर मुख्यमंत्री होने के नाते नेता सदन होने के नाते योगी आदित्यनाथ अगर अपशब्द कहने का काम करेंगे तो हम लोग भी चुप बैठने वाले नहीं हैं. हम लोग भी हाथों-हाथ जवाब देने का काम करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान कर दिया है कि हम समाजवादी लोग सड़कों पर भी लड़ाई लड़ेंगे और सदन के अंदर भी सरकार से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे.
बीजेपी पर कही ये बात
उन्होंने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि परेशान और निराश होने की जरूरत नहीं है. वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी. अब एक मजबूत विपक्ष सदन में मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमारे हर दिल अजीज नेता जोकि बब्बर शेर है. अखिलेश यादव वहां भी आपके साथ हैं और अगर उनके मुंह से भी आवाज निकलेगी तो हमारी भी बंदूकों से धुंआ नहीं निकलेगा गोलियां निकलेगी. परेशान और घबराने की जरूरत नहीं है हम लोग आपके साथ में है. हमारे सब प्रत्याशियों को एक एक-एक लाख वोट मिले हैं. इन्होंने मनमानी करने की कोशिश की तो हम लोग प्रदर्शन करेंगे और सड़के जाम करेंगे. कोई जुर्म जाति बर्दाश्त नहीं होने देंगे. बीजेपी अगर उन्माद फैलाने की कोशिश करेगी तो हम भी उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें-