UP News: बरेली (Bareilly) में जिला अस्पताल के कर्मचारी ने सोमवार को फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली. युवक रेप और धोखाधड़ी के मुकदमें से परेशान था. जिस वजह से उसने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा. जिसमें उसने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया है.


क्या लिखा है सुसाइड नोट में
दरअसल, 40 साल का भूपराम सीबीगंज थाना क्षेत्र के निवासी थे और वो जिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. भूपराम जिला अस्पताल में ही बने सरकारी आवास में रहता था. कल शाम वो अपने घर से निकला और फिर वापिस नहीं आया. सोमवार सुबह पुलिस को बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनग्ला में एक खाली प्लॉट में एक पेड़ पर भूपराम का शव लटका हुआ मिला. भूपराम के भाई ने बताया कि उसका एक महिला से कुछ समय पहले अफेयर चला था. जिसमें उस महिला ने भूपराम के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप ये भी है कि महिला भूपराम से साढ़े तीन लाख रुपये भी ऐंठ चुकी थी. लेकिन उसके बाद भी वो उसे ब्लैकमेल कर रही थी. भूपराम ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने लिखा है कि उसके ऊपर रेप और धोखाधड़ी का जो मुकदमा दर्ज कराया गया है वो फर्जी है. जिस वजह से मैं बहुत परेशान रहता हूं और आज परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं.


क्या बोली पुलिस
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह 112 नम्बर पर फोन आया था. जिसमें बताया गया था कि हरुनग्ला में एक खाली प्लॉट में एक पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची और शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि ये शव जिला अस्पताल के कर्मचारी भूपराम का है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.  उसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है. उसमें लिखा है कि उसके ऊपर रेप और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है वो फर्जी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: कौन होगा यूपी में बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष? रेस में ये दो नेता हैं सबसे आगे


Gorakhpur News: यूपी ATS ने आतंकियों को फंडिंग देने वाले एजेंट को किया गिरफ्तार, आरोपी पर था 25 हजार रुपये का इनाम