बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly)  से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां शादी समारोह(Wedding Ceremony) में डीजे (DJ) बजाने को लेकर विवाद हो गया. इस कारण तीन घंटे तक निकाह की रस्में रूकी रही. किसी तरह लड़की वालों को समझा-बुझाकर डीजे बंद कराया गया तब जाकर निकाह हो पाया.


सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने कौम से डीजे न बजाने की अपील की थी


बताया जा रहा है कि दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने शरीयत का हवाला देते हुए कौम के नाम अपील जारी की. इसमें कहा गया था कि मुस्लिम निकाह जैसे कार्यक्रम में डीजे से तौबा करें और खड़े होकर खाना न खाएं साथ ही गैर शरई मामले से दूर रहें.


UP Election 2022: हनुमानगढ़ी में बोले Akhilesh Yadav- गोरखपुर में गुल्लू इंतजार कर रहा है, बिस्किट जरूर लेकर जाएं योगी


काफी समझाने के बाद लड़की पक्ष ने डीजे बजाना किया बंद


वहीं टीटीएस के जिला अध्यक्ष मंजूर खान नूरी ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि हुसैन बाग में एक शादी समारोह में डीजे बजाया जा रहा है. जिसके बाद हम अपनी टीम लेकर मौके पर जा पहुंचे. इस दौरान हमें लड़की पक्ष वालों को डीजे बजाने से मना किया गया लेकिन पहले वो नहीं माने. टीम ने निकाह रूकवा दिया था. काफी बहस के बाद लड़की पक्ष समझ गया और उन्होंन फिर डीजे रोक दिया, ऐसा किए जाने के बाद निकाह की रस्म अदा की गई.वैसे इस तरह के मामले नए नहीं हैं, पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं . 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री बोले- विपक्ष के लोग जमानत बचाने के लिए लड़ रहे चुनाव, Akhilesh Yadav पर किया ये तंज