UP News: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला
बरेली (Bareilly) में महिला से मारपीट करने के आरोपी बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसे व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला दिया है.
![UP News: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला Uttar Pradesh Bareilly Police arrested BJP leader for assaulting woman and Trade Board also removed from organization UP News: बरेली में महिला के साथ मारपीट करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, व्यापार मंडल ने भी संगठन से निकाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/6731e11b32767d2a441fa440cd6da2e81659855801_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में बीजेपी (BJP) नेता जितेंद्र रस्तोगी पर महिला से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी वायरल हुआ है. वहीं पुलिस ने बीजेपी नेता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. अब इस मामले में एबीपी न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है. बरेली पुलिस (Bareilly Police) ने पिटाई करने वाले बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले बरेली में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निशाना साधा था. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा, "बीजेपी नेताओं की करतूतों से शर्मसार यूपी. नोएडा के बाद अब बरेली में बीजेपी नेता ने सरेआम महिला और उसकी बेटी को पीटा, निंदनीय और शर्मनाक. सत्ता के नशे में बेलगाम अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाएं मुख्यमंत्री. आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई."
व्यापार मंडल ने भी निकाला
बरेली पुलिस ने जितेंद्र रस्तोगी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. बताया जाता रहा है कि नाली के विवाद में ये मारपीट हुई थी. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल ने भी जितेंद्र रस्तोगी को संगठन से निकाला दिया है. ये पूरा मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब का बताया जा रहा है.
वहीं पीड़िता का आरोप है कि उनकी नाली बंद हो गई थी. जिसके लिए उन्होंने नाली की खुदाई करवाई तो बीजेपी नेता ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट करवाई. पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में आईपीसी की धारा-307 के बीजेपी नेता जितेंद्र रस्तोगी और 4-5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद अब पुलिस एक्शन लिया है. इस मामले में बरेली के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का भी बयान आया था.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)