UP News: बरेली (Bareilly) में एक लग्जरी कार सवार युवक ने गुरुवार को पुलिसकर्मियों को जमकर हड़काया है. युवक ने पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी है. इसके अलावा पुलिसकर्मियों को खूब गालियां दी. पुलिस का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अवैध खनन (Illegal Mining) करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. जिसके बाद सफारी कार (Safari) सवार युवक ने ट्रैक्टर को थाने ले जा रहे पुलिसकर्मियों के आगे सफारी कार लगा दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों को जमकर हड़काया. वहीं पुलिस वालों को हड़काने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है.


दरअसल, भमोरा थाना क्षेत्र के गांव दलीपपुर के जंगल में हो रहे खनन के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया. हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार ट्रैक्टर को लेकर थाने जा रहे थे. इसी बीच आंवला भमोरा रोड के मकरंदपुर रेलवे फाटक पर सफारी कार से एक व्यक्ति आया और ट्रैक्टर के आगे कार लगाकर रोक लिया. उसने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी.


UP Weather Update: आज बारिश की संभावना को लेकर यूपी के 32 जिलों में येलो अलर्ट, जानिए- आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम


ट्रांसफर कराने का धमकी
पुलिसकर्मियों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपनी पहुंच लखनऊ सचिवालय तक होने और दोनों का दो मिनट में ट्रांसफर कराने की धमकी दी. भमोरा थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ डॉक्टर दीपशिखा ने बताया कि पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले सेंधी गांव निवासी सुनील कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे देवचरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है.


वहीं एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि आरोपी ने पुलिस वालो को धमकी दी. उसके खिलाफ भमोरा थाने में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: माफिया बृजेश सिंह को बड़ी राहत, मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमले के आरोप में मिली जमानत