Smack Smuggler's House in Bareilly Destroyed by Bulldozer: उत्त्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दो चरणों की वोटिंग समाप्त हो चुकी है और कल यानि 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए मतदान होगा. इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) अपने भाषणों में लगातार बुल्डोजर (Bulldozer) का जिक्र कर रहे हैं. राज्य के कई अवैध संपत्तियों (Illegal Properties) पर प्रदेश सरकार ने बुल्डोजर चलाया है. सीएम योगी इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखते हैं. इसी कड़ी में बरेली (Bareilly) में आज भी एक स्मैक तस्कर (Smack Smuggler) की आलीशन कोठी (luxury cottage) पर प्रदेश सरकार ने बुल्डोजर चला जमींदोज (Demolished) कर दिया.


दरअसल प्रदेश सरकार ने जिस स्मैक तस्कर और गैंगस्टर के घर पर बुलडोज़र चलाया है, वह पहले ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है. पुलिस ने आज उसकी कोठी को बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) के साथ मिलकर जमींदोज कर दिया. फतेहगंज पश्चिमी थाना के गैंगस्टर फैजान उर्फ राजा बाबू का पूरा परिवार लम्बे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है. स्मैक की काली कमाई से उसने करोड़ो की संपत्ति बना ली है. पुलिस अब तक फैजान और उसके पिता उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि उसकी मां रेहाना अभी फरार है.


UP Elections: सीतापुर में अखिलेश यादव पर सीएम योगी आदित्यनाथ का वार, कहा-पार्टी का हाथ आतंकवाद के साथ


पुलिस ने इस संबंध में बताई यह बात
इस संबंध में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, "फतेहगंज पश्चिमी निवासी उस्मान, उसके बेटे फैजान और उसकी पत्नी रेहाना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुक़दमें दर्ज है. इसमें उस्मान और फैजान को गिरफ्तार किया जा चुका है." उन्होंने आगे कहा, "आरोपी ने स्मैक तस्करी से करोड़ो की संपत्तिति बना ली है. जहां उसने बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित आंनद बिहार कालोनी में भी बिना नक्शे के आलीशन दो मंजिला कोठी बनावाई थी, जिस वजह से बीडीए ने आज उस पर बुल्डोजर चला दिया.


सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति पर चल चुका है बुलडोज़र
गौरतलब है कि, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में अब तक पुलिस 300 से अधिक ड्रग्स तस्करो को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस मामले में 100 करोड़ से अधिक अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चल चुका है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: अनुराग ठाकुर बोले- 'अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सपा से जुड़े, अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है'