Uttar Pradesh News: बरेली (Bareilly) में मोबाइल चोरी (Mobile Theft) के आरोप में एक युवक को ट्रेन में लोगों ने लात घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी और फिर आरोपी युवक को चलती ट्रेन (Train) से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं कुछ यात्रियों ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया. जिसके बाद बरेली जंक्शन जीआरपी थाने ने युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. 


युवक के साथ मारपीट का यह वायरल वीडियो ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस का है, जिसमें गुरुवार रात जनरल बोगी में एक महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था. तलाशी के दौरान बगल में बैठे एक व्यक्ति के पास से मोबाइल बरामद हो गया, जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने युवक को बेरहमी से लात घूसों से पीटा और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.


जीआरपी ने ट्रेन से फेंकने वाले युवक को किया गिरफ्तार


ट्रेन से सफर कर रहे कुछ यात्रियों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक युवक को कुछ लोग बेरहमी से पीट रहे हैं और फिर उसको चलती ट्रेन से फेंक दिया. चलती ट्रेन से फेंकने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वायरल वीडियो के आधार पर बरेली जंक्शन जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम नरेंद्र कुमार है और वह गाजियाबाद का रहने वाला है.


वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा


जिस दौरान गुरुवार रात अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस यह घटना हुई, कोच यात्रियों से भरा हुआ था. मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को आरोपियों ने पिटाई के शाहजहांपुर जिले के तिलहर के पास चलती ट्रेन से रात में फेंक दिया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और युवक की शिनाख्त करने में लग गई. हालांकि मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी. जीआरपी पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


UP News: बढ़ती ठंड के बीच CM योगी का निर्देश, कहा-कंबल और रैनबसेरे की करें व्यवस्था, नहीं होगी पैसे की कमी