Basti news: यूपी के बस्ती में भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में किया गया है. कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 210 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. जिसमें से 04 समूहों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु किया गया.


इन बच्चों का हुआ चयन


आपको बता दें कि चुने गए इन बाल वैज्ञानिक में सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के सहस्त्रांशु मिश्र और शाश्ववत पांडेय, आरएलएस सिटी इंटरनेशनल स्कूल की अन्विशा अग्रहरि और ओजस खण्डेलवाल, उर्मिला एजुकेशनल अकेडमी के खुशी गुप्ता और रोहित चौरसिया और राजकीय इंटर कालेज के विशाल कुमार और सत्यम भरद्वाज का प्रोजेक्ट शामिल है. सभी बाल वैज्ञानिकों को बीएसए जगदीश शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, जिला समन्यवक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने प्रमाण पत्र, मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया.


बीएसए जगदीश शुक्ला ने दी बच्चों को बधाई


इस कार्यक्रम में बीएसए जगदीश शुक्ला ने चयनित बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन मे असफलता से हताश नहीं होना चाहिए और अनवरत मेहनत कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए. जिला समन्वयक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने इस राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2021 की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए चयनित छात्रों को बधाई दी.


कोरोना से बचाव के लिए करेंगे जागरूक


साथ ही वैज्ञानिक जागरूकता यात्रा को सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में बीएसए जगदीश शुक्ल और  राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों छात्र और शिक्षक मौजूद रहें. जिन्हें कोविड जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर आदि वितरित किए गए. यात्रा संयोजक डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने कहा कि ये यात्रा जनपद के धोबहट, गोरियाजोत, ताहिरपुर, कलवारी कुसौरा, पुरैना, बस्ती, बनकटा कर महिया और रुधौली सहित विभिन्न गांवों के साथ ही अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को कोविड से बचाव के बारे में जागरूक करेगी. इस अवसर पर बीएसए जगदीश शुक्ल ने कोविड जागरूकता के संस्था के प्रयासों की प्रशंसा की.


ये भी पढ़ें-


Air Pollution: दिल्ली ही नहीं, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और बिहार के कई शहरों में भी हवा 'बहुत खराब'


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौठानों में अब गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाएगी सरकार, सीएम भूपेश की मौजूदगी में 21 नवम्बर को होगा एमओयू