बस्ती: बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और बस्ती लोकसभा के सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों से देश में सबसे पहले सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया था. इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद हरीश द्विवेदी की तारीफ की थी और कहा था कि वो खुद इस तरह से और इतनी जल्दी खेल मेले का आयोजन नही कर पाते. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी सांसदों को अपने अपने जिले में सांसद खेल मेले का आयोजन करने का निर्देश दिया था ताकि देश में खेल को लेकर एक माहौल बने और गांव में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.


रविवार को हुआ खेल महाकुंभ का समापन


पीएम मोदी के निर्देशानुसार बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी जिला प्रशासन की एक बैठक बुलाई थी और एलान किया था कि 13 नवंबर से 21 तक सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा. रुपरेखा तैयार कर इस खेल आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसके साक्षी देश के गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान बने. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य भी इस सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत करने बस्ती पहुंचे थे. वहीं रविवार को. देश के सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से इस खेल महाकुंभ का समापन किया.  इस दौरान यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बस्ती सांसद खेल महाकुंभ में अपनी अपनी खेल प्रतिभाओं का लोहा मनवाने वाले जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया.


खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म देने का किया गया प्रयास
इस खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को एक बड़ा प्लेटफार्म देने का प्रयास किया गया था. प्रधानमंत्री की मनसा पूरी तरह से सफल हुई और  गांव में छिपी अधिकतर खेल प्रतिभाओं को मौका मिला और पूरे उत्साह के साथ उन खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ के माध्यम से लोगोमें देश के प्रति प्रेम भाव जगाना था और इस उद्देश्य में बस्ती को पूरी सफलता मिली है. सांसद ने कहा कि देश के कई अन्य सांसद उनसे बात करके सांसद खेल महाकुंभ के बारे में पूछ रहे कि वो अपने जिले में कैसे इस खेल मेले का आयोजन करें.


48 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिया किया गया चयनित


हरिश द्विवेदी ने बताया कि 12 हजार खिलाड़ियों का इस खेल महाकुंभ में रजिस्ट्रेशन किया गया था, और कुल 46000 अन्य खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग कर खेल महाकुंभ को सफल बनाया. इस खेल महाकुंभ में कई गांव में रहने वाले खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और अब एक सिलेक्टर्स टीम उन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हे राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका देगी. राष्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी आराधना त्रिपाठी का चयन खेलो इंडिया प्रतियोगिता में हो गया है जिसका राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होगा. बस्ती सांसद खेल महाकुंभ में 48 खिलाड़ियों को चयनित किया गया जो राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे.

फिलहाल सांसद हरीश द्विवेदी ने जनपद के इतिहास में एक नया आयाम लिख दिया है, जो स्टेडियम कभी वीरान रहा करता था आज वो खिलाड़ियों से गुलजार हो गया है. बस्ती का शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम इस सांसद खेल महाकुंभ का गवाह बना है और अब बस्ती के इस खेल मेले से प्रेरणा लेकर देश भर के अन्य सांसद भी अपने अपने जिले में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन करने जा रहे हैं.


ये भी पढ़े



Sehore News: सीहोर में आबकारी विभाग की छापेमारी, 10 जगहों से कई लीटर कच्ची शराब जब्त


Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- नेताओं को नागपुर में मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग