UP: शराब तस्करों के खिलाफ बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बड़ा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब को बिहार लेकर जाकर बेचते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस इन दोनों शातिरों के बारे में हरियाणा समेत अन्य प्रांतों से जानकारी जुटा रही है.
![UP: शराब तस्करों के खिलाफ बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार Uttar Pradesh Basti police arrests 2 interstate liquor smuggler with huge cache of English liquor ANN UP: शराब तस्करों के खिलाफ बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता, भारी मात्रा अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22215051/arrest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बस्तीः पुलिस ने अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. बस्ती टोल प्लाजा पर हरियाणा से बिहार में तस्करी के लिए जा रही ब्रांडेड अंग्रेजी शराब को एक लग्जरी कार से कोतवाली और स्वॉट (SWAT) टीम ने बरामद किया. टीम ने मौके से दो अंतरराज्जीय तस्करों को भी दबोच लिया है. कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है.
कार से मिली खास ब्रांड की 672 बोतलें
मामले का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाल रामपाल यादव और स्वॉट प्रभारी राजकुमार पांडेय की टीम ने बड़ेवन टोल प्लाजा के पास घेराबंदी की थी. यहां गोरखपुर की तरफ जा रही जायलो कार को चेकिंग के लिए रोका गया. जब कार की तलाशी ली गयी तो इसके अंदर एक नामी कंपनी की ब्रांडेड शराब की छोटी और बड़ी मिलाकर कुल 672 बोतलें बरामद हुईं.
एसपी ने बताया कि टीम ने मौके से ही अंतरराज्जीय तस्कर मोहित शर्मा निवासी हैदरनगर थाना तिताबी जनपद मुजफ्फरनगर और बृजपाल विश्वकर्मा निवासी बिनोली जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों कोई कागजात नहीं दिखा सके.
तस्करों का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बड़ा मुनाफा कमाने के लिए अंग्रेजी शराब को बिहार लेकर जाकर बेचते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस इन दोनों शातिरों के बारे में हरियाणा समेत अन्य प्रांतों से जानकारी जुटा रही है. इनका पहले भी आपराधिक रिकार्ड कुशीनगर और देवरिया में रहा है.
एसपी ने बताया कि अभियुक्त दूसरे प्रदेश से सस्ते दर पर शराब खरीद कर यूपी समेत अन्य प्रदेशों में महंगे दाम पर बेचकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली में 480/20 धारा- 60/60(2)/63/72 एक्साइज एक्ट के तहत का मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इस अवैध धन्धे में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें
कोरोना मरीजों में सूंघने की क्षमता कम होने के पीछे ये है कारण, नई रिसर्च में किया गया दावा
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)