UP News: पुरानी बस्ती थाने की पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन शातिर बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों पर आरोप है कि वे पाण्डेय बाजार के गल्ला व्यापारी प्रदुमन गुप्ता से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांग रहे थे. रंगदारी न देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना वाल्टरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर श्रवण पटवा है. उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इस के अलावा नीरज पटवा व भोला निषाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन के ऊपर भी पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. बता दें कि 26 नवंबर को गल्ला व्यापारी के मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों ने फोन किया था. इस के बाद फिर 28 नवंबर को व्यापारी को धमकी भरा फोन आया. धमकी देने वाले ने अपना नाम हनुमंत पाण्डेय बताया और रंगदारी न देने पर व व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी.
व्यापारी ने सामान देना बंद कर दिया तो आरोपी ने रंगदारी मांगने की बनाई योजना
वहीं पीड़ित व्यापारी ने इस की शिकायत पुरानी बस्ती थाने पर की. जिसके बाद पुलिसन रंगदारी मांगने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने गैंग के श्रवण पटवा को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर श्रवण पटवा खुलासा किया कि उसका नमकीन बनाने का कारखाना है, जिसके लिए तेल,बेसन आदि गल्ला व्यापारी प्रदुमन दुप्ता की दुकान से जाता था. बकाया ज्यादा होने पर व्यापारी ने सामान देना बंद कर दिया था. जिसके बाद उसने व्यापारी से रंगदारी मांगने का प्लान बनाया. श्रवण पटवा ने बताया कि उसने सिद्धार्थनगर जेल में हत्या के आरोप में बंद बदमाश हनुमंत पाण्डेय के नाम से धमकी थी. धमकी में इस्तेमाल फोन लूट का था.
मामले का खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा 25 हजार रुपये का इनाम
वहीं इस मामले में एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की श्रवण पटवा गैंग का मास्टरमाइंड है वो वाल्टरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 384 व अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. एसपी ने इस मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा भी की है.
ये भी पढ़ें
Paddy Procurement in Chhattisgarh: इन 11 जिलों में खुले 16 नए धान केंद्र, यहां देखें पूरी लिस्ट