Basti News: यूं तो त्योहार आपस में प्यार, स्नेह और भाईचारा बढ़ाने के लिए होता है. उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक अलग तस्वीर सामने आई है. यहां दुर्गा विसर्जन के दौरान दरोगा के ऊपर अबीर (गुलाल) क्या पड़ गया, दरोगा जी तमतमा गए. आरोप है कि उन्होंने महिला के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है. दरोगा की हरकतों से गुस्साई भीड़ ने थाने में ही ट्रैक्टर ले जाकर विरोध किया. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग मूर्ति विसर्जन के लिए ले गए. 


लोगों ने थाने में काटा बवाल 


बस्ती जिले में कल देर रात तक मूर्ति विसर्जन करने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन कप्तानगंज थाने पर उस वक़्त अफरा तफरी मच गई. जब मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोग ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा की कार्यशैली से नाराज हो गए और मूर्ति लेकर थाने पर ही जा धमके और जमकर बवाल काटा.


लोगों का आरोप है कि मूर्ति विसर्जन के वक्त एक महिला ने दरोगा पर अबीर फेंक दिया. जिसके बाद गुस्से में तमतमाए दरोगा ने महिलाओं पर गालियों की बौछार कर डाली. जिससे आक्रोशित महिलाएं और पुरुष मूर्ति लेकर स्थानीय थाना कप्तानगंज जा पहुंचे. जिसके बाद पुलिस महकमे के हाथ पांव फूल गए. हालांकि थाना प्रभारी के लोगों के काफी मान मनौव्वल के बाद लोग माने और मूर्ति लेकर वहां से विसर्जन कराने वहां से रवाना हुए.


दरोगा पर लगा महिला से बदसलूकी का आरोप 


दरअसल पूरा मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंगलवार देर शाम का है. जहां जिले के अलग-अलग हिस्सों में मूर्ति विसर्जन चल रहा था. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लहिलवारा गांव की मूर्ति भी विसर्जन के लिए निकली थी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. इस दौरान एक दरोगा के ऊपर किसी महिला ने अबीर फेंक दिया. आरोप है कि अबीर फेंकने को लेकर नाराज दरोगा ने महिलाओं पर अश्लील गालियों की बरसात कर दी. 


ये भी पढ़ें: Kanpur HIV: कानपुर में संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर, HIV और हेपेटाइटिस की चपेट में आए