UP Crime News: देवबंद में बदमाशों का खौफ, स्कूल जा रहे दो छात्रों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक
Firing News: देवबंद में स्कूल जा रहे दो छात्रों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इस हमले में दोनों छात्र घायल हो गये हैं, उनका इलाज जारी है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
![UP Crime News: देवबंद में बदमाशों का खौफ, स्कूल जा रहे दो छात्रों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक Uttar Pradesh Bike riding miscreants shot students going to school in Deoband Saharanpur police start investigation ANN UP Crime News: देवबंद में बदमाशों का खौफ, स्कूल जा रहे दो छात्रों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत नाजुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/65c584ed7790a01add4a871ff7ee567f1671279679507131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh: देवबंद (Deoband) के भायला गांव में बाइक सवार चार युवकों ने दो छात्रों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस (Police) अधिकारी फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये, जिसके बाद आनन फानन में अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एक्टिव हो गई है, फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.
घटना में घायल छात्र की पहचान विनय पुत्र राकेश के रुप में हुई है, वह भायला इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है. जबकि दूसरे घायल की पहचान सिद्धार्थ पुत्र राकेश क्लास नौवीं का छात्र है. दोनों छात्र शनिवार को स्कूल जा रहे थे. जब वह भायला कुरड़ी के बीच में पड़ने वाली नहर के पटरी पर पहुंचे तो पीछे से आए दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी. वहीं गोली लगने से दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने कर दिया रेफर
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इस संबंध में घायल छात्रों के परिजनों ने बताया कि चार पांच दिन पहले कालेज के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. वहीं आज जब बच्चे स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला बोल दिया.
पुलिस ने घटना की वजह बताई रंजिश
एसएसपी सहारनपुर विपिन ताड़ा ने बताया कि यह सभी लोग एक ही कॉलेज के पढ़ने वाले हैं. आपसी रंजिश के चलते दोनों युवकों पर फायरिंग की गई है. उन्होंने बताया कि, इस घटना में एक के पैर पर, जबकि दूसरे के पेट में गोली लगी है. फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर हैं, फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश जारी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्ताक कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें:
Lucknow: लखनऊ में बिल्डिंग ढहाने के वक्त हादसा, मलबे में दबीं गाड़ियां, ठेकेदार फरार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)