चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदोली में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 3 जुलाई को होना है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी अपने-अपने उमीदवार की घोषणा भी कर चुकी है. सपा से तेजनारायण यादव प्रत्याशी हैं तो बीजेपी ने दीनानाथ शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. इस बीच चुनाव को लेकर सपा के पूर्व सांसद रामकिसुन ने बीजेपी पर धन, बल और सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. वहीं, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत चुनाव प्रभारी राणा सिंह ने भी पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी पर हल्ला बोला है.
सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
चंदौली में कुल 35 सदस्य हैं जिसमें समाजवादी पार्टी के पास 14 और बीजेपी के पास 8 सदस्य हैं. इसी संख्या बल पर दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के चंदौली से पूर्व सांसद रामकिसुन ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर आरोप लगाए. रामकिसुन ने बीजेपी पर धनबल, बाहुबल और सत्ता के दुरुपयोग का सीधा आरोप लगाया. यही नहीं बीजेपी ने जिसको उमीदवार बनाया है वो भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के खास हैं. रामकिसुन ने कहा कि सत्ता जिसकी होती है छत्रबली उनके पास होते हैं. छत्रबली कभी समाजवादी पार्टी में भी थे.
बीजेपी ने किया पलटवार
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पंचायत चुनाव प्रभारी राणा सिंह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ''हम तो चुनाव जीत गए हैं, वो अपनी हार स्वीकार कर हतोत्साहित हो चुके हैं. पूर्व सांसद जी, जब-जब सपा की सरकार रहती है खरीद-फरोख्त, लूटपाट इसी आइडियोलॉजी पर काम होता है. शुचिता हमारे लिए पहला वचन है, उस पर हम काम करते हैं. हमारे टिकट का मूल्यांकन ना करें अपने दल की चिंता करें. जीत पक्की है, हम विकास के आधार पर चुनाव जीतेंगे.''
जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
अब चुनाव पास है तो जाहिर है सियासी दल एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे. लेकिन, अब 3 जुलाई तक इंतजार करना होगा जब ये पता चलेगा कि किसकी बात में कितना दम है. रही बात आरोप-प्रत्यारोप की, तो ये पहले से ही चला आ रहा है. जिसकी प्रदेश में सरकार होती है उसके ऊपर आरोप लगते हैं. लेकिन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच चंदौली में जिला पचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: