BJP Bidhuna MLA Vinay Shakya: मंगलवार को बीजेपी के विधुना विधायक विनय शाक्य की बेटी रीना शाक्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के माध्यम से बेटी ने विधायक पिता के अपहरण की बात कही है. बेटी का आरोप है कि अंकल ने व्यक्तिगत राजनीति के कारण पिता का लखनऊ से अपहरण कर लिया है. पिता का अपहरण कर उन्हें बीजेपी से सपा में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.
एसपी ने आरोपों को नकारा
बेटी द्वारा वीडियो वायरल कर लगाए गए आरोप पर एसपी ने जानकारी दी है. एसपी ने कहा कि मैंने विधायक विनय शाक्य से वीडियो काल पर बात की है. वे अपने इटावा आवास में सुरक्षित हैं. उनके आवास पर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी मौजूद थे. विधायक विनय की बेटी द्वारा वीडियो वारयल कर लगाया गया आरोप आधारहीन है. वहीं पिता और विधुना के विधायक विनय शाक्य के बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल होने के आरोप को बेटी ने खारिज कर दी है.
एसपी में शामिल कराने की कोशिश
विधायक की बेटी रीना शाक्य द्वारा बनाए गए वीडियो में बेटी का कहना है कि 2018 में उनके पिता को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उसके बाद से ही वे सही से बोल नहीं पा रहे हैं. वायरल वीडियो में बेटी का आरोप है कि मंगलवार को चाचा और दादी उन्हें औरैया लखनऊ ले गए हैं. तभी से उनके पिता गायब हैं, चाचा ने उनके बिमारी का फायदा उठाकर आपसी राजनीति कर रहे हैं. बेटी ने कहा कि चाचा ने आज हर सीमा पार करते हुए, बलपुर्वक मेरे पिता का अपहरण कर लखनऊ में एसपी में शामिल कराना चाहते हैं. जबकि पुलिस का दावा है कि विधायक सुरक्षित हैं और बेटी का आरोप निराधार है.
ये भी पढ़ें-