Ambedkar Nagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित पूरे देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बुधवार (5 जुलाई) को अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने समान नागरिक संहिता को देश हित के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि, देश एक कानून से चले उसके लिए यह बिल आवश्यक है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार सभी से सुझाव लेकर कानून बनायेगी. 


इस दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यूसीसी बीजेपी की प्राथमिकता में है. कई राज्य इस पर तेजी से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही इस पर कार्य होगा. वरुण गांधी के बगावती रुख अख्तियार करने और सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा टिकट देने की बात पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यदि उनके मन में कोई विषय है तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखना चाहिए. उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.


यूसीसी देश के नागरिकों के हित में है- भूपेंद्र चौधरी


पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने अंबेडकर नगर पहुंचे भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से कहा कि समान नागरिक संहिता हमारा कमिटमेंट है. उन्होंने कहा कि जो समिति सरकार बनाएगी और इसके लिए सभी से सुझाव मांगे गए हैं. जो भी सुझाव इसमें आएंगे उसको संकलित कर, सभी लोगों से बातचीत कर सरकार इस पर कानून बनायेगी. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मेरा मत है कि समान नागरिक संहिता देश के नागरिकों के हित के लिए है. एक कानून हो और देश उसी कानून व्यवस्था से चलना चाहिए. 


यूसीसी पर जल्द कार्य करेगी यूपी सरकार- भूपेंद्र चौधरी


उत्तराखण्ड सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता कानून को अपने यहां लागू करने के सम्बंध में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये समान नागरिक संहिता हमारी पार्टी की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा ये हमारे लिए ये सौभाग्य का विषय है कि हमारी पार्टी के साथ- साथ हमारी सरकारों के प्राथमिकता में भी है. कुछ राज्य इस पर तेजी से कार्य कर रही हैं. यूपी सरकार भी जल्द इस पर कार्य करेगी, ऐसी कार्यकर्ताओं की अपेक्षा है. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया प्रभारी, गुजरात के इस बड़े नेता के नाम को लेकर चर्चा तेज