UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (UP BJP) की कमान संभालते ही भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने इस दौरान सपा प्रमुख पर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agrawal) और सपा के बीच 'औरंगजेब' (Aurangzeb) को लेकर हो रही सियासत पर भी बयान दिया है. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "अखिलेश यादव की जिस तरह की उनकी स्थिति है, आप सभी लोगों से चीजें छुपी नहीं हैं. उन्होंने किस प्रकार से नेताजी को लज्जीत करके साइड लाइन किया है. ये काम वे पिछले लंबे समय से करते आ रहे हैं. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि राजनीति में सबकी अपनी महत्वकांक्षाए हैं. लेकिन उन्हें अपने परिवार को संभालकर रखना चाहिए."



Shrikant Tyagi Case: अदालत से जमानत मिलने के बाद भी नहीं रिहा हुए श्रीकांत त्यागी, जानिए वजह


'औरंगजेब' के मुद्दे पर भी दिया जवाब
वहीं भूपेंद्र सिंह से पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि अखिलेश यादव ने 'औरंगजेब' जैसा कृत्य किया है. इसपर उन्होंने कहा, "हां निश्चित रूप से." वहीं 'औरंगजेब' वाले मुद्दे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का भी बयान आया है. उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी के डीएनए में गुंड़े, लफंगे और माफिया हैं. वे अपनी पुरानी परंपरा को भूल नहीं पा रहे हैं. अभी उन्होंने जेल में जाकर एक कुख्यात आरोपी से मुलाकात की थी. जिससे उनका अतित प्रतित होता है. वे गुंडे, माफिया और लफंगों को महिमा मंड़ीत करने से दूर नहीं हो पा रहे हैं."


वहीं बीजेपी नेताओं के इन बयानों पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा, "ज्ञान देना बहुत आसान है. शायद ये भूल गए कि नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल सपा से ही राज्यसभा सांसद थे. तब उन्होंने भगवान विष्णु के लिए कितने अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया था."


ये भी पढ़ें-


Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना मचा रहीं तबाही, खतरे के निशान के पार नदियां, टापू बने घर में रहने को मजबूर लोग