UP News: यूपी में पिछड़ गई बीजेपी तो सामने आई कलह, एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे ये नेता
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में बीजेपी की कम सीटें आने पर पाने पर पार्टी हार की समीक्षा कर रही है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता इस हार को सांसदों और विधायकों को आपसी लड़ाई का कारण बता रहे है.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही बीजेपी ने एनडीए गठबंधन के तहत सरकार बना ली हो. लेकिन यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2019 में यूपी में जहां बीजेपी ने 62 सीटें हासिल की थी तो वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में केवल 33 सीटों तक ही सिमट गई. लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी यहां हार के कारणों की समीक्षा कर रही है. भाजपा के पदाधिकारियों ने भले ही अभी तक कोई रिपोर्ट न सौंपी हो लेकिन यह साफ हो गया है कि तमाम सीटों पर लोकसभा प्रत्याशियों के बीच चुनाव से अधिक खुद की जंग अधिक शिद्दत से लड़ी गई.
बीजेपी के आपसी इस लड़ाई ने पार्टी के 80 सीट जीतने के लक्ष्य को तोड़ दिया. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने कोर वोट बैंक पिछड़ी जातियों के 8 फीसदी वोट भी गंवाने पड़े. जिससे बीजेपी को कई सीटों पर बड़ा झटका लगा है. इसलिए पार्टी संगठन अब हर लोकसभा क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत परख नहीं है. इसके लिए संगठन ने सभी 80 सीटों पर संगठन के पदाधिकारियों की 40 टीमें बनाकर भेजा है. इस टीम के लोग क्षेत्र में जाकर हार के कारण तलाश रहे है कि आखिर किन कारणों से पार्टी को इतनी सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है.
बांदा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आर के सिंह पटेल अपनी हार का जिम्मेदार भाजपा नेताओं पर ही लगाया था तो वहीं मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान ने अपने हार का जिम्मेदार बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम पर लगाया था.
भाजपा समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए
तमाम सीटों पर मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत भी सामने आई है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मतदाताओं के नाम कट गए है. कई जगहों पर बीएलओ पर भी गड़बड़ी के आरोप लगे है. हार के लिए अधिकारियों के सिर पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है और अधिकारियों पर जानबूझकर गड़बड़ी करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. तमाम क्षेत्रों में तो लोग ने कहा कि अधिकारियों की मनमानी और स्थानीय पदाधिकारियों की उपेक्षा के चलते जनता के बीच उनका प्रभाव कम हुआ. इस वजह से भी जनता ने उन्हें नकार दिया.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर सीएमओ कार्यालय का बाबू गिरफ्तार, 40 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा