UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु कर दिया है जिसको लेकर शाहगंज के मंडी समिति में किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्रा उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड कार्यक्रम मौजूद रहे. किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दयाशंकर मिश्र ने कहा कि सरकार बनते ही आप का कर्ज माफ हुआ, अन्नदाताओं के लिए पहली बार किसान पेंशन की बात हुई है, पहली बार यूरिया नीमकोटेड की गई, गोरखपुर के फर्टिलाइजर के जो कारखाने बन्द पड़े थे उन्हें सरकार ने दोबारा खोल दिया.
मिश्रा ने कहा, आज देश का किसान सशक्त है, मजबूत है. उन्होंने कहा कि सोनभद्र को जो लोग पत्थरों का गढ़ कहा करते थे आज सोनभद्र किसानों का एक बड़ा गढ़ है और धरती का सीना चीर कर अनाज उगाता है. वहीं लखीमपुर खीरी की घटना को उन्होंने सिर्फ एक दुर्घटना कहा और प्रदेश के किसानों को भाजपा के पक्ष में बताया.
सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोरावल विधानसभा के शाहगंज के सब्जी मंडी में किसान मोर्चा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने की और कार्यक्रम का संचालन द्वयनार सिंह पटेल और अनिल सिंह द्वारा किया गया. किसान सम्मेलन को सदर विधायक भूपेश चौबे और घोरावल विधायक डॉ अनिल मौर्या ने भी संबोधित किया और किसान आय को दोगुना कैसे करें इस पर प्रकाश डाला. भाजपा जिला अध्य्क्ष अजीत चौबे ने कहा कि अन्नदाताओं का अगर किसी ने सम्मान किया तो वो भाजपा की सरकार ने किया.
किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा आ जाये तो किसान को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आपके फसलों का बीमा किया जा रहा है. 20 करोड़ से ज्यादा स्वाइल कार्ड बनाये गए जिससे आप की मिट्टी उपजाऊ बन रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने देश के हर देशवासियों की चिंता है. कोरोना काल में सरकार ने देश के सभी देशवासियों को मुफ्त अनाज दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव आया है तो सपा और बसपा के लोग ब्राह्मणों को बरगलाने का काम कर रहे है. योगी सरकार ने चीनी मिलों को चालू करने का काम किया है जबकि पहले की सरकारें मिलों को बेचने और शराब व्यापारियों को शीरा बेचने का काम करती थी.
ये भी पढ़ें: