Uttar Pradesh News: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के समधी और बीजेपी नेता पूर्व विधायक हरिओम यादव (BJP leader Hari Om Yadav) ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की वजह से अब 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की एक भी सीट नहीं आएगी. हरिओम यादव ने कहा कि, हमनें 6 महीने पहले ही कह दिया था कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सैफई का एक शकुनी प्रोफेसर पार्टी को खत्म कर देगें.


नाम लेने वाला नहीं रहेगा-हरिओम
हरिओम यादव ने कहा, सैफई के शकुनि ने सिर्फ पार्टी ही खत्म नहीं कराई है बल्कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का परिवार खत्म करा दिया, नेताजी को खत्म किया, शिवपाल यादव को खत्म किया और धर्मेंद्र यादव को भी खत्म करा दिया. आजमगढ़ से चुनाव लड़ाकर परिवार को खत्म कर दिया. अखिलेश ने पार्टी खत्म कर दी. तीनों चीजें एक शकुनि के कहने पर की गईं. उन्होंने कहा कि, समाजवादी पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं रहेगा और 2024 में उत्तर प्रदेश में उसकी एक सिंगल सीट नहीं आएगी. 


UP Politics: सपा सांसद सुखराम यादव की Akhilesh Yadav को नसीहत, ओम प्रकाश राजभर के बयान का समर्थन करते हुए कही ये बात


सपा हो गई है खत्म-हरिओम
हरिओम यादव ने कहा, 2024 में देश में मोदी जी का और उत्तर प्रदेश में योगी जी का झंडा फिर से लहराएगा. यह साफ है कि समाजवादी पार्टी खत्म हो गई है. यह पार्टी लड़ाई में नहीं है क्योंकि समाजवादी पार्टी के सभी मुसलमान वोटर कांग्रेस में जाएंगे और यादव अपनी जान बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी में भागेगा. अखिलेश  यह भूल जाएं, शकुनि के कहने पर रहेंगे तो 2027 में 1-2 सीट भले ही आ जाये लेकिन समाजवादी पार्टी हमेशा के लिए खत्म होती जा रही है. 


UP Weather Forecast Today: पूरे यूपी में मानसून ने दी दस्तक, इस तारीख तक जमकर बरसेंगे बादल, जानें- मौसम का पूरा हाल