Gorakhpur News: बीजेपी (BJP) के चार एमएलसी (MLC) प्रत्‍याशियों में सीपी चंद (CP Chand) भी ऐसे हैं, जो सपा से बीजेपी में आए हैं. गोरखपुर-महराजगंज (Gorakhpur-Maharajganj) स्‍थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करने वाले सीपी चंद की चल-अचल संपत्ति (Property) एक अरब से ऊपर है. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्‍होंने 6.20 करोड़ की चल और 94.64 करोड़ की अचल संपत्ति के बारे में जानकारी दी है. उनके ऊपर हत्‍या, रंगदारी और धमकी देने के साथ षड्यंत्र करने के आरोप के मामले भी दर्ज हैं.

  


क्या क्या है संपत्ति 
गोरखपुर के रहने वाले सीपी चंद उर्फ चामुण्‍डेश्‍वरी प्रताप चंद ने इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक कला की डिग्री ली है. उनके पास 4.5 लाख रुपए नकद हैं. उनके बैंक खाते में 12.36 लाख रुपये जमा हैं. उनके पास 6.20 करोड़ रुपए चल और 9 करोड़ रुपए की कृषि योग्‍य भूमि है. उनके पास लखनऊ, गोरखपुर कुछ अन्य शहरों में भी उनके पास जमीन और भवन हैं.


कितने की है मर्सडीज 
गोरखपुर शहर में भी उनके पास संपत्ति है. उनके खिलाफ लखनऊ के विकास नगर थाने में हत्‍या, रंगदारी, धमकी और षड्यंत्र के आरोप में मुकदमा दर्ज है. सीपी चंद के पास शस्‍त्र और महंगी लग्‍जरी गाडि़यां भी हैं. उनके पास 89 लाख रुपए कीमत की मर्सडीज कार और 30 लाख रुपए की हाक जीप भी है. सीपी चंद के पास कई शहरों में वाणिज्यिक भवन और जमीन हैं. उनके पास 23 लाख रुपए के आभूषण हैं. तीन लाख रुपए की रिवाल्वर और राइफल भी है. उनके पास तीन लाख रुपए कीमत के मोबाइल हैं.  
 
क्या है मुकदमा
सपा से उम्‍मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने वाले रजनीश यादव और पत्नी के पास मात्र 2.67 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास कुल 31 हजार रुपए और पत्नी के पास दो लाख 36 हजार रुपए की संपत्ति है. जिले के विभिन्न थानों में रजनीश पर चार मुकदमे दर्ज हैं. ये मुकदमें धरना-प्रदर्शन एवं सामान्य विवाद से जुड़े हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


क्या केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा नहीं होंगे डिप्टी सीएम? विधायक दल की बैठक के बाद सस्पेंस बढ़ा!


Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को किया फोन, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता