Basti News : समाजवादी पार्टी पर बीजेपी के नेताओ का जुबानी हमला लगातार जारी है. मंगलवार को सपा की टोपी को पीएम मोदी ने खतरा बताया था. तो बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री भी प्रधानमंत्री के सुर में सुर ताल मिलाते नजर आए. हरीश द्विवेदी ने कहा कि सपा का मतलब ही गुंडों की पार्टी, जिन्ना के आदर्शवादी, अपहरण करने वाले लोग, जमीन कब्जा करने वाली पार्टी होता है. इसलिए प्रदेश की जनता बखूबी जानती है. इसलिए इस बार सपा को जनता ही सबक सिखायेगी और सपा एक भी सीट नहीं जीतेगी. 


सांसद ने किया सड़क का उद्घाटन
सपा के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने पर हरीश द्विवेदी बोले कि वो भी हमारे दल में आकर हमारी तरह की मानसिकता वाले हो जायेंगे. बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी ने बस्ती शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क का उद्धार कर दिया. सांसद हरीश द्विवेदी और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने नवनिर्मित पचपेड़िया मार्ग का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस अवसर पर सांसद ने सड़क पर नारियल भी फोडा. सांसद तथा जिलाधिकारी लगभग 500 मीटर तक पैदल इस सड़क पर चले तथा सड़क की गुणवत्ता को देखा.


1.25 करोड़ की लागत से बनी रोड़
अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि यह सड़क पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त थी. जनता इसको बनवाने के लिए बार-बार धरना प्रदर्शन भी कर रही थी. नगर पालिका की सड़क होने के बावजूद उन्होंने जनता के दर्द को समझा और सांसद निधि से 1.25 करोड़ रुपए देकर कुल 900 मीटर सड़क का निर्माण कराया है. सड़क निर्माण पूरी गुणवत्ता से हुआ है. अब यह जनता की जिम्मेदारी है कि वह इसे सुरक्षित भी रखें, सड़क पर पानी न बहाये और न ही किसी प्रकार के समारोह के लिए गड्ढा खोंदे. जिलाधिकारी ने सभी का स्वागत करते हुए सांसद महोदय का जनहित से जुड़े इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. 


 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022 : सपा नेता का बड़ा हमला, बोले- भाजपा के लिए लाल टोपी रेड अलर्ट है, कांप जाएगी रूह


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए क्या शिव सेना से हाथ मिलाएगी कांग्रेस, जानिए सेना सांसद ने क्या कहा