(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP MLC election: एमएलसी चुनाव को लेकर BJP सांसद मुकेश राजपूत का बड़ा दावा, 80-20 का जिक्र कर कही ये बात
UP MLC election: सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि, सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत रहे हैं. सपा का खाता भी नहीं खुलेगा. मतदान केंद्रों पर सपा के पोलिंग एजेंट भी नहीं बने हैं.
UP MLC election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) ने विधान परिषद चुनाव में 80-20 का नारा दिया और कहा कि इस चुनाव में भी 80 और 20 वोट मिलेंगे. सांसद मुकेश राजपूत विधान परिषद चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए फतेहगढ़ (Fatehgarh) स्थित जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपना वोट डाला और इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बड़े अंतर से जीत रहे हैं.
सपा का खाता भी नहीं खुलेगा-सांसद
बीजेपी सांसद ने कहा कि, विधान परिषद चुनाव में भी 80 और 20 वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि, 80% वोट भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को और 20% वोट अन्य को मिलेंगे. हमारी डबल इंजन की सरकार है और हम अपने काम पर ही विश्वास करते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सहित अन्य विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी का तो खाता भी नहीं खुलेगा. समाजवादी पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है और मतदान केंद्रों पर समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट भी नहीं बने हैं. बता दें कि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. 27 सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला है.
ये भी पढ़ें:
Ghaziabad News: गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा में गोली लगने से मौत, सदमे में परिवार