UP Politics 'बुराई के अलावा कुछ और भी सोचें', बीजेपी सांसद की अखिलेश यादव को नसीहत
Ramshankar Katheria On Akhilesh Yadav: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, उनके पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई की बात के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले से बीजेपी (BJP) सांसद रामशंकर कठेरिया ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, मैं अखिलेश यादव से उम्र और अनुभव में बड़ा हूं. इसलिए उनसे कहता हूं कि वो बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के डेवलपमेंट से बाहर आए और विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करे. इटावा सांसद ने प्रेस वार्ता कहा कि, कोटा से शुरू होकर इटावा के नगरिया सरावा भरथना तक बनने वाला चम्बल एक्सप्रेस वे का निर्माण 2024 से पहले शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही चम्बल एक्सप्रेस वे को इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा.
2024 से पहले होगा एक्सप्रेस वे का निर्माण
दरअसल इटावा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया ने सिंचाई विभाग डाक बंगले में प्रेस वार्ता की और केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल चंबल एक्सप्रेस वे को लेकर जानकारी दी. राजस्थान के कोटा से शुरू होने वाला चंबल एक्सप्रेस वे इटावा के भरथना इलाके में सांसद रामशंकर कठेरिया के गांव नगरिया सरावा में खत्म होगा. यहीं पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चंबल एक्सप्रेस वे को जोड़े जाने की भी योजना की जा रही है. 412 किलोमीटर लंबे चंबल एक्सप्रेस वे का निर्माण 2024 से पहले हो जाएगा.
Amethi News: अमेठी में Smriti Irani के खिलाफ Congress का प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता
अटल बिहारी के मॉडल पर हो रहा काम
वहीं रामशंकर कठेरिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर चंबल एक्सप्रेस वे के कार्य योजना पर चर्चा की. सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने देश में चतुर्भुज योजना के तहत जिस मॉडल का स्वरूप तैयार किया था. उसी मॉडल पर काम करते हुए देश में एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का विजन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के बाद देश में एक्सप्रेस वे बनाने का काम तेजी से चल रहा है उसी के चलते राजस्थान के कोटा से शुरू होने वाला चंबल एक्सप्रेस वे को इटावा-औरैया के बॉर्डर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ा जाएगा.
बीहड़ के लोगों के लिए भी काम करे सरकार
सांसद रामशंकर कठेरिया ने ये भी कहा कि उन्होंने संसद में इस मांग को उठाया है कि जिस तरह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने के बाद यहां के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा काम किया जा रहा है. उसी तरह चंबल एक्सप्रेस वे के किनारे चंबल के बीहड़ से लगे हुए वो इलाके जो अत्यंत पिछड़े हुए हैं वहां पर सरकार नए उपक्रम लगाने का काम करें. जिससे लोगों का पिछड़ापन दूर हो सके.
रामशंकर ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना
इस मौके पर सांसद रामशंकर कठेरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह अखिलेश यादव बराबर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई करने का काम कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि अखिलेश जी के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का डेवलपमेंट की बात एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बुराई की बात के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं है. सांसद ने कहा कि मैं अखिलेश जी को सलाह देता हूं कि वो इन सब बातों से निकलकर एक मजबूत विपक्ष का निर्वाहन करने का काम करें.
Gaziabad Circle Rate 2022: गाजियाबाद में अब संपत्ति खरीदना हुआ मंहगा, जानिए- कितना बढ़ा सर्किल रेट