Etawah: उत्तर प्रदेश के इटावा (Etawah) से बीजेपी (BJP) सांसद रामशंकर कठेरिया (MP Ramshankar Katheria) ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गुलाल रंग और ढोलक के साथ फाग गाकर होली (Holi) मनाई. इस मौके पर बीजेपी सांसद ने कहा 4 राज्यों में जीत के चलते होली पर समर्थको में दोगुनी खुशी और उत्साह है.
सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में किया गया था इस कार्यक्रम का आयोजन
दरअसल बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजित किया था. इस कार्यक्रम का आयोजन सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पूरे जिले से बीजेपी के कार्यकर्ता शामिली हुए थे, इस मौके पर जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया.
सांसद के जरिये आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में बीजेपी की महिला विंग की कार्यकर्ती भी में मौजूद रहीं, जिन्होंने सांसद रामशंकर कठेरिया के साथ होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी.
कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की बीजेपी ने सांसद ने बताई यह वजह
बीजेपी सांसद ने इस मौके पर एबीपी गंगा से बात करते हुए बताया है कि, "कार्यकर्ताओं में होली की खुशी दोगुना है क्योंकि, हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को, 4 राज्यों में बहुमत मिला है और बीजेपी ने सरकार बनाई है. इस कारण सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में अधिक जोश दिखाई दे रहा है.
उन्होंने इस बातचीत में कहा कि, "होली का एक ऐसा पर्व है, जिसको सभी लोगों को प्रेम aआपसी सद्भावना के साथ मनाना चाहिए. इससे देश प्रदेश और तेजी से तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा. देश प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश को कई गुना लाभ मिलेगा और हमारा प्रदेश उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें: