UP Elections 2022: आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में हर पार्टी लगातार अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है. आज मेरठ में अखिलेश यादव एवं जयंत चौधरी की साझा रैली थी. बीजेपी किस तरह मजबूती से चुनाव लड़ेगी इसको लेकर बीजेपी उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने एबीपी गंगा से बात की. उन्होंने बताया कि प्रदेश का पिछड़ा वर्ग बीजेपी के साथ खड़ा है.


पिछड़ा वर्ग है बीजेपी के साथ


नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव ने इससे पहले बसपा से भी समझौता किया था, जब भी बीजेपी चुनाव में जीत गई थी. वहीं अखिलेश यादव द्वारा छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर चलने के सवाल पर कश्यप ने कहा कि बीजेपी सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है, वर्तमान पिछड़ा वर्ग बीजेपी के साथ है. ओबीसी मोर्चे के हम अध्यक्ष हैं, सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. 


उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कश्यप समाज की रैली की थी, लेकिन दूसरे मुस्लिम समाज के लोग उनकी रैली में पहुंचे थे. सीधा अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कश्यप ने यह भी कहा कि नाम कश्यप समाज का लेकिन काम किसी और का, कश्यप समाज की रैली दिखाई गई लेकिन उसमें दूसरे लोग पहुंचे.


बीजेपी की जीत का दावा


नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जहां तक बात बीजेपी की है तो हम जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं, लेकिन अखिलेश यादव जिन दलों को साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं, उन दलों का सारा समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.


यह भी पढ़ें-


जब शर्मीली Katrina Kaif, कैमरे से हो जाती हैं दूर, Ranveer Singh पूछते हैं Vicky Kaushal से 'हाउज़ द जोश'


Tomato Price Rise: आसमान छू रही टमाटर की कीमत, इस सब्जी का दाम उड़ा देगा होश