UP Politics: 'भारत कहीं से टूटा तो है नहीं...', राहुल गांधी की यात्रा पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष का तंज
UP News: भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, देश के विभाजन के बाद कोई विभाजन तो हुआ नहीं, भारत कहीं से टूटा तो है नहीं, तो राहुल गांधी और कांग्रेस किसको जोड़ने की बात कर रहे हैं.
Uttar Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के उत्तर प्रदेश में आखिरी दिन और कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (BJP President Bhupendra Singh Chowdhary) ने जमकर निशाना साधा है. चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस की विचारधारा भारत को जोड़ने की नहीं भारत को तोड़ने की है. कांग्रेस के समय भारत विभाजित हुआ, कांग्रेस के समय ही पीओके बना, कांग्रेस के समय अक्साई चीन बना और कांग्रेस पार्टी हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को विभाजित करने वालों के साथ खड़ी रही है.
कांग्रेस पर लगाया आरोप
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, राहुल गांधी को यह यात्रा वहां से करनी चाहिए जो हिस्सा इस देश से अलग है. देश के विभाजन के बाद कोई विभाजन तो हुआ नहीं, भारत कहीं से टूटा तो है नहीं तो राहुल गांधी और कांग्रेस किसको जोड़ने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण करती थी. आज केंद्र और यूपी सरकार सबको साथ लेकर चल रही है. हमारा विचार सबका साथ सबका विकास है. कांग्रेस का विचार हमेशा टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ रहा है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, हम सारे लोग एक हैं, गठबंधन में सब लोग अलग-अलग अवसरों पर जाते रहें, लेकिन देश की जनता भारत को तोड़ने वालों के साथ नहीं है. जनता भारत को जोड़ने वालों के साथ है. कांग्रेस का चरित्र देश की जनता बखूबी जानती है. देश की जनता जानती है कि हमारे हित में क्या है. लोगों ने हमें पीछे करने का काम किया है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, उन्हें जानकारी है कि उत्तर प्रदेश में उनके लिए कोई संभावना नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि कांग्रेस के 95 फीसदी से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत चुनाव में जब्त हुई थी, दो चार लोग ही ऐसे थे जो मुख्य संघर्ष में थे. प्रदेश की जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. कांग्रेस और राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. यही कारण है कि वह उत्तर प्रदेश को छूकर निकल रहे हैं.
अखिलेश के बयान पर क्या कहा
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद बहुत अच्छा माहौल बना है. पिछली सरकारों में लूट होती थी, जमीन पर कब्जे होते थे, पूरा प्रदेश दंगों के प्रदेश के तौर पर जाना जाता था, लेकिन आज योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का माहौल बेहतर है. सारे पैरामीटर पर उत्तर प्रदेश ने बहुत अच्छा काम किया है. आज अपराध और भ्रष्टाचार न्यूनतम स्तर पर है और निवेशकों के लिए बहुत अच्छा माहौल है.
चौधरी ने कहा, निवेशक उत्तर प्रदेश को एक आदर्श स्थान के रूप में देख रहे हैं. बड़ी मात्रा में यूपी में निवेश आ रहा है. सरकार के मंत्री भी अलग-अलग देशों में निवेशकों को आमंत्रित करके आए हैं. मुख्यमंत्री भी मुंबई गए हैं. मैं निश्चित रूप से कहता हूं प्रदेश योगी जी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.