Swantra Dev Singh Ghazipur News: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बननी शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गाजीपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से नए नेताओं को जोड़ने की बात कही. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि ''उन्हें पार्टी से जोड़ दो, अपनी विचारधारा से जोड़ दो फिर वो पागलों की तरह सालों घूमता रहेगा.''


कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक 
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज गाजीपुर जिले में संपन्न होने वाले काशी और गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्र विस्तारक सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और इस दौरान अपने सभी नेताओं का एक-एक कर परिचय भी जाना और फिर उन्होंने 2022 के चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक नेता से 10-10 बीजेपी नेता बनाने के बारे में बात की.


स्वतंत्र देव सिंह की फिसली जुबान 
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ''पहले उसे अपना कार्यकर्ता बनाओ फिर उसे विचारधारा से जोड़ दो, पागलों की तरह सालों बीजेपी में वो घूमता रहेगा. जैसे हम लोग घूम रहे हैं. इसमें से कोई अध्यक्ष बन जाएगा. जिला अध्यक्ष जल्दी मत बनना उपाध्यक्ष मंत्री बनते रहना. जिला अध्यक्ष बनकर क्या करोगे पूर्व हो जाओगे जल्दी से.''


23 तारीख को ऑनलाइन जुड़ेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
वहीं, मीडिया ने जिले में आने के कार्यक्रम के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ''प्रत्येक विधानसभा में विधानसभा प्रभारी विस्तारक, सभी बूथों के सत्यापन के लिए सत्यापन अधिकारी नियुक्त हो रहे हैं और सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 तारीख को ऑनलाइन जुड़ेंगे. 27600 केंद्रों से लोग इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे. प्रदेश से लेकर जिला स्तर के नेता सत्यापन अधिकारी रहेंगे.'' 


बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि ''प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजना गरीबों तक कैसे पहुंचे, जहां-जहां बाढ़ है वहां पर भी कार्यकर्ता जिम्मेदारी समझकर पहुंचे इसी को लेकर बैठक भी की है. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता के दम पर चलने वाली पार्टी है. वंशवाद की पार्टी नहीं है और ना ही जातिवाद की पार्टी है. इस तरह की व्यवस्था हमेशा चलती रहती है और इसी में से नेता आगे चलकर बड़े पदाधिकारी बनते हैं.''



ये भी पढ़ें:  


Congress Meeting: कानपुर में हुई अहम बैठक, लोगों की समस्याओं को घोषणा पत्र में शामिल करेगी कांग्रेस 


Tiranga Yatra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कासगंज में तिरंगा यात्रा पर प्रतिबंध, पुलिस कर रही है फ्लैग मार्च