UP Political News: 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) जिन सीटों पर कमल नहीं खिला सकी, उन पर 2024 में जीत के लिए खास रणनीति के तहत काम कर रही है. वैसे तो 2019 में 16 सीटें बीजेपी या उसके सहयोगी दलों पास नहीं थीं, लेकिन इनमें से रामपुर (Rampur) और आजमगढ़ (Aajamgarh) की सीटें पिछले दिनों हुए उपचुनाव में बीजेपी जीत गयी. अब लोकसभा की 14 ऐसी सीटें हैं, जहां बीजेपी नहीं है. इन सीटों पर बीजेपी एक बार फिर अपनी केंद्रीय मंत्रियों की टीम उतारेगी. आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्य फोकस में यूपी रहेगा.


टीम बनाकर क्षेत्र में जाएगी बीजेपी
यूपी से सबसे ज्यादा सीटें जीतने पर बीजेपी की निगाहें हैं. सूत्रों की माने तो यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए नेताओं के पहले चरण में हुए लोकसभा प्रवास की रिपोर्ट पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी मंथन होगा. जल्द ही केंद्रीय मंत्रियों, संगठन के पदाधिकारियों की टीम फिर से हारी हुई लोकसभा सीटों पर उतारी जाएगी. 20 जनवरी से नए सिरे से नेताओं के लोकसभा प्रवास लगाए जा सकते हैं.


पहले चरण में इन सीटों पर जमीनी स्तर पर काम होगा. यूपी बीजेपी भी केंद्रीय टीम की तर्ज पर इन हारी सीटों पर अपने मंत्री और पदाधिकारी उतारेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि इन सीटों पर केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा सीट वार प्रवास योजना के तहत कार्यक्रम बनाया है. केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय संगठन के पदाधिकारी इन सीटों के प्रवास पर जाकर समीक्षा करने के बाद बैठक करेंगे. अब बीजेपी की राज्य इकाई भी इसी तर्ज पर अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को काम बांट कर इस काम को आगे बढ़ाएगी. बहुत जल्द इस पर कार्यक्रम शुरू होगा, चिन्हित करके कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे.


सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
बीजेपी की इस तैयारी पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सत्ता केंद्र में भी है और उत्तर प्रदेश में भी है. सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री यह चुनाव के लिए नहीं होते. ये जनता की समस्याओं के लिए होते हैं. इन्हें चुनाव में उतारना, पैसे की बर्बादी करना, यह बहुत गलत है. लोकतंत्र में जनता के कामों के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री होते हैं, सिर्फ चुनाव के लिए नहीं. जहां तक चुनाव का सवाल है, जनता 2024 में सपा को देखना चाहती है. जनता चाहती है कि यूपी से सभी सीटें सपा को मिलें, ताकि देश में अच्छी और स्वस्थ सरकार आए.


सपा चुनाव की दृष्टि से सोचती है और हम सेवा की दृष्टि से- बीजेपी
बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सपा चुनाव को चुनाव की दृष्टि से सोचती है और हम जनता की सेवा की दृष्टि से. केंद्रीय मंत्री पद को ग्रहण किए बीजेपी कार्यकर्ता हैं. जिस क्षेत्र में भेजे जा रहे हैं, वहां जनता की और क्या सेवा की जाए, जिससे उसका रुझान बीजेपी की तरफ हो यह जानना है. हम चुनावी प्रक्रिया में सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं, यह गलत है, ये काम वो लोग करते थे.


UP Politics: सोशल मीडिया पर जारी है बीजेपी और सपा की लड़ाई, जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद आया है यह बदलाव


हताश विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं- दानिश अंसारी
राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने कहा हताश विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. 2024 का परिणाम विपक्ष ने पहले ही जान लिया है. हमारे मंत्री जनता के बीच में रहने वाले हैं. यह सपा व कांग्रेस के मंत्रियों की तरह नहीं, जो बंद कमरे में अपना कार्यकाल गुजारते हैं. मैं खुद योगी सरकार में मंत्री हूं. अभी कई जिलों का दौरा कर लखनऊ वापस लौटा हूं. हम लगातार जनता के बीच में रहते हैं. आम जनता के बीच उनकी समस्याएं सुनते हैं. उनका हल करते हैं, चाहे जीती सीट हो या हारी. इन सभी जगह हमारा दौरा रहेगा, क्योंकि हम धरातल पर रहकर विकास के काम करते हैं. इसी बात से विपक्ष चिंतित है.