UP MLC Election Result 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद अब विधान परिषद (Legislative Council) चुनाव में भी धमाकेदार जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का खाता भी नहीं खुल सका. अब पार्टी की इस जीत के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जीत के लिए पंचायत व स्थानीय निकाय सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है. 


क्या बोले स्वतंत्र देव सिंह
यूपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जीत के बाद सबका आभार जताया है. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के लिए पंचायत व स्थानीय निकाय सहित समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार. ये जीत पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के निरंतक परिश्रम का परिणाम है." 



कितनी सीटें जीती बीजेपी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत अर्जित किया है. वहीं विधानसभा चुनाव के ठीक बाद हुए 36 सीटों के लिए विधान परिषद के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना दबदबा कायम करते हुए 33 सीटों पर विजय हासिल कर ली हैं. विधानसभा के बाद बीजेपी का पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद में भी बहुमत हो गया है, यानी अब कोई भी बिल आसानी से सरकार पास करा सकती हैं. विधानपरिषद के लिए 36 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जहां नौ सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीता.  तो वहीं मंगलवार को 27 सीटों में से 24 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए कुल 33 सीट जीत ली हैं.


ये भी पढ़ें-


Prayagraj: 10 साल की मासूम के बुलंद हौसलों के आगे फीकी पड़ी सूरज की तपिश, CM से मिलने दौड़ते हुए जा रही प्रयागराज से लखनऊ


Auraiya News: औरैया में ऑटो से जा रहे परिवार के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच