प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं के इम्तिहान कल यानी 18 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। योगी राज में हो रहे बोर्ड के तीसरे इम्तिहान में 56 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें दसवीं क्लास के 30 लाख और बारहवीं के 50 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स शामिल हैं। इस बार नक़ल रोकने के लिए बेहद हाईटेक इंतजाम किये गए हैं। सभी साढ़े सात हज़ार परीक्षा केंद्रों के हर एक कमरे में सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वॉयस रिकार्डर लगाए गए हैं।
सीसीटीवी से रहेगी सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर
साथ ही, वेब कास्टिंग के ज़रिये हर एक कमरे की मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाएगी। पेपर लीक और कॉपियां बदलने की घटनाओं को रोकने के लिए पहली बार शुरू से ही एसटीएफ और इंटेलिजेंस को सक्रिय कर दिया गया है। विभाग के मंत्री समेत दूसरे प्रमुख लोग इस बार भी हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा कर हालात का जायज़ा लेंगे और साथ ही नकलचियों पर नकेल कसेंगे। इस साल दसवीं के इम्तिहान तीन मार्च और बारहवीं के छह मार्च को ख़त्म होंगे। इम्तिहान कराने के लिए बोर्ड ने 7784 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जबकि इन परीक्षा केंद्रों पर एक लाख 90 हज़ार के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पहली बार परीक्षार्थियों के लिए दो हेल्पनाइन नंबर जारी
परीक्षार्थियों की मदद के लिए पहली बार दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर हर एक जिले में अलग कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं। इम्तिहान को लेकर अलग से ट्विटर एकाउंट भी बनाया गया है। नक़ल के लिए बदनाम जिलों के लिए अलग-अलग कलर की कॉपियां तैयार कराई गई हैं, इन कॉपियों पर कोडिंग भी की गई है। यूपी बोर्ड ने नकलविहीन, पारदर्शी और निष्पक्ष रुप से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार पौने दो लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी घट गए हैं।
पेपर पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट
बता दें कि दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास के इम्तिहान दो पालियों में होंगे। छात्रों को पेपर पढ़ने के लिए इस बार भी पंद्रह मिनट का समय अलग से दिया जाएगा।
दो शिफ्ट में काम करेगी हेल्पलाइन नंबर वाली टीम
यूपी बोर्ड ने परीक्षार्थियों के मदद के लिए जो दो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं वह ये हैं : 1800-180-5310 और 1800-180-5312...दो टोल फ्री नंबरों वाला यह कंट्रोल रूम सुबह आठ से रात आठ बजे तक काम कर रहा है। विषयों के जानकार और बोर्ड के कर्मचारियों की टीम दो शिफ्ट में इस कंट्रोल रूम में काम कर रही है। इस कंट्रोल रूम में पूरे दिन में औसतन तकरीबन चार सौ फोन कॉल्स आती हैं। यह परीक्षार्थियों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
सभी जिलों में भेजी जाएगी कोडिंग वाली कॉपियां
बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक, इस बार सभी परीक्षा केन्द्रों को ब्रॉडबैंड और राउटर से भी जोड़ दिया है, जिससे परीक्षा केन्द्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी। इसके साथ ही, सभी 75 जिलों में बार कोडिंग की कापियां भेजी जा रही हैं। वहीं, इस बार कुछ जिलों में सिलाई वाली कॉपियां भी भेजी जा रही हैं, ताकि कापियों के पेज न बदले जा सकें। इसके अलावा कॉपियों को चार कलर में भी छपवाया गया है।
यह भी पढ़ें:
यूपी बोर्ड इम्तहान में हेलीकॉप्टर के जरिये नकल रोकेगी योगी सरकार, एसटीएफ और इंटेलिजेंस भी लगाई गई
लखनऊः यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए ट्विटर अकाउंट शुरू | ABP Ganga
UP Board Exam: अगर परीक्षा को लेकर मन में है कोई सवाल, तो इस नंबर पर मिलेगा आपको हर कंफ्यूजन का जवाब