UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म
UP Board Class 9 & 11 Registration 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. अब इस तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं.
![UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म Uttar Pradesh Board Class 9 & 11 Registration 2022 Last Date Extended now Fill Form Till 10 September UP Board Registration 2022: यूपी बोर्ड क्लास 9वी और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/bd59cd4a6e9ae67c56189b5c28fe27791662100114803140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Class 9 & 11 Registration 2022 Last Date To Apply Extended: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने क्लास नौंवी और ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन (UP Board Class 9 & 11 Registration 2022) कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे स्टूडेंट्स जो किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे इस बढ़ी हुई अंतिम तारीख का फायदा उठाते हुए अप्लाई कर सकते हैं. ये एडमिशन अगले एकेडमिक ईयर यानी साल 2022-23 के लिए हैं. रजिस्ट्रेशन (UPMSP Class 9 & 11 Registration 2022) कराने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upmsp.edu.in
क्या है नई अंतिम तारीख –
यूपी बोर्ड क्लास नौंवी और ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की नई अंतिम तारीख 10 सितंबर 2022 कर दी गई है. पहले रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2022 थी जो अब आगे बढ़ा दी गई है.
छात्रों की प्रार्थना पर हुआ फैसला –
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के मुताबिक यूपी बोर्ड क्लास 9वीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख छात्रों द्वारा मिल रही रिक्वेस्ट के कारण आगे बढ़ाई गई है. बहुत से छात्र तय समय के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे और उन्होंने आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने की बात कही थी.
कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस –
स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं ताकि अंत में हड़बड़ाहट का सामना न करना पड़े. स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर कैंडिडेट्स को 50 रुपए ट्रेजरी डिपॉजिट कराके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
अन्य जरूरी तारीखें –
10 सितंबर, 2022 को पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होते ही संस्थानों द्वारा 11 सितंबर तक छात्र सूची की जांच की जाएगी. छात्रों के पास अपने विवरण को संशोधित करने के लिए 16 से 30 सितंबर, 2022 के बीच का समय होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)