UP Board Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) यानि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 की वार्षिक परीक्षाएं गुरुवार से शुरु हो रही हैं. ये परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल तक होगी. वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) की वजह से दो साल बाद दो पालियों में होने वाली परीक्षाओं की शुचिता को बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. गोरखपुर (Gorakhpur) में 199 केन्द्रों पर 1.27 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं. प्रत्येक केन्द्र के हर कक्ष में निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगाया गया है. इसके साथ ही कंट्रोल रूप में लगा दो कैमरा शासन की नजर में रहेगा.
कहां बना है कंट्रोल रूम
गोरखपुर के जुबिली इंटर कालेज के प्राचार्य कक्ष के पश्चिम कंट्रोल रूम बनाया गया है. प्रश्नपत्रों को चार स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. सभी केन्द्रों पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई हैं. गोरखपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया और राजकीय जुबिली इंटर कालेज कंट्रोल रूम के प्रभारी उप प्रधानाचार्य किरन कुमार आरेतो ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ बजे से 11.15 बजे और शाम दो बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 1,27,831 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया है. हाईस्कूल में 67,038 और इंटरमीडिएट में 60,793 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
कौन करेगा निगरानी
जानकारी देते हुए डॉ आलोक कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में कुल छात्र 66,889 संस्थागत, 149 व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट में 58,541 संस्थागत, 2,252 व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 1,25,430 संस्थागत और 2401 व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जनपद में कुल छह शासकीय, सहायता प्राप्त 85 और 108 वित्त विहीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 199 केन्द्रों पर 199 केन्द्र व्यवस्थापक, 199 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, 199 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. चार संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए चार सचल दल को तैनात किया गया है.
कहां कहां बना कंट्रोल रूम
सचल दस्ता के प्रभारी और गर्वनमेंट हाईस्कूल सीहापार सहजनवां के प्रिंसिपल डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. दो जगहों से लाइव मॉनीटरिंग की जाएगी. राजकीय जुबिली इंटर कालेज में लाइव कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां पर फोन नंबर 0551-2334706 पर संपर्क किया जा सकता है. दूसरा कंट्रोल रूम जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में बनाया गया है. यहां पर 0551-2336007 पर संपर्क किया जा सकता है. एक मुख्य संकलन केंद्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज और बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज, गणेश पांडेय इंटर कॉलेज कटघर खजनी, सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज को उप संकलन केन्द्र बनाया गया है. दो साल बाद परीक्षाएं होने की वजह से छात्र-छात्राओं में भी खासा उत्साह है. चार उड़न दस्ते केन्द्र पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंचेंगे. कोविड-19 के संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर केन्द्र में आएं. प्री-बोर्ड परीक्षा करा लेने की वजह से बच्चे काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: तेल के दाम बढ़ने के बीच छत्तीसगढ़ के इस जिले में 4 रुपये सस्ता मिल रहा पेट्रोल