Year Ender 2022: साल 2022 में यूपी में चला 'बॉलीवुड का बहिष्कार' वाला ट्रेंड, जानिए कौन सी फिल्में हुई इस गैंग का शिकार
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से फिल्मों को बहिष्कार को लेकर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. जहां ये फ्रिंज आउटफिट्स फिल्म से जुड़े सदस्यों के बयानों के आधार पर निजी स्वार्थ के लिए हिंसक विरोध करते हैं.

UP Bollywood Boycott 2022: उत्तर प्रदेश में 'बॉलीवुड का बहिष्कार' (Boycott Bollywood) करने के लिए भगवा रंग के पीछे छुपे कई सारे 'अज्ञात फ्रिंज आउटफिट्स' ने इस साल नया मुद्दा बनाकर निजी हित और स्वार्थ के षड्यंत्र खेला. इस दौरान सिनेमा जगत के कई सारे नामी सितारों को अपना निशाना भी बनाया गया, जहां फिल्मों के बहिष्कार को लेकर अपनी विवादित और तर्कहीन राय के जरिये समाज में विद्वेष पैदा किया. इस कड़ी में सबसे पहले बात आती है बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Amir Khan) की, वह भी बहिष्कार गैंग के निशाने पर रहे.
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का सनातन रक्षक सेना ने किया था बहिष्कार
दरअसल वाराणसी में सनातन रक्षा सेना को अचानक इस बात की भनक लगी कि अभिनेता आमिर खान ने साल 2014 में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'पीके' में हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया था. इसी के चलते आठ सालों बाद सनातन रक्षक सेना ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी थी.
रणबीर के बीफ वाले बयान ने उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र पर छाया बहिष्कार का संकट
फिर इनके निशाने पर आए अभिनेता रणबीर कपूर. सितंबर में, राष्ट्रीय हिंदू परिषद नामक एक संगठन ने 'ब्रह्मास्त्र' के खिलाफ बहिष्कार और युद्ध की घोषणा की, जहां संगठन के लोगों ने धमकी दी कि जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म देखेंगे, उनका मुंह काला कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पराशर ने कहा कि बहिष्कार का कारण यह था कि रणबीर कपूर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह बीफ खाते हैं. यह बयान उनजे जरिये साल 2011 में दिया गया था और परिषद 2022 में जागी.
अक्षय कुमार की फिल्म को भी इस वजह से झेलना पड़ा था विरोध
इसके बाद निशाने पर आए अक्षय कुमार. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' को बहिष्कार का सामना करना पड़ा क्योंकि, कुछ उत्पाती संगठनों ने फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लन द्वारा की गई 'हिंदूफोबिक' टिप्पणी का विरोध किया. हालांकि, बहिष्कार का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा, हालांकि यह फिल्म अपनी कमजोर कहानी के चलते बॉक्स ऑफिस पर वैसे भी पिट गई.
बहिष्कार की प्रवृत्ति की आलोचना पर फिल्म 'लाइगर को भी झेलना पड़ा विरोध
विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' को हिंदू सेना ने केवल इसलिए बहिष्कार का आह्वान किया क्योंकि, इसके प्रमुख अभिनेता ने बहिष्कार की प्रवृत्ति की आलोचना की थी. इसके बाद अजय देवगन की 'थैंक गॉड' आई, जिसमें चित्रगुप्त के चित्रण पर ऐतराज था. चित्रगुप्त महासभा ने फिल्म के बहिष्कार की घोषणा की, जो मीडिया कवरेज के लिए तख्तियां पकड़े कुछ प्रदर्शनकारियों से आगे नहीं बढ़ पाई.
यह भी पढ़ें:
रामगोपाल यादव ने कोरोना को भारत जोड़ो यात्रा रोकने की बताई साजिश, SP सुप्रीमो ने बताया स्पॉन्सर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

