लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। योगी सरकार अब देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस पर यूपी की ब्रांडिंग कर रही है। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के एक कोच पर पर्यटन और संस्कृति विभाग जबकि एक कोच पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का प्रचार नजर आने लगा है। जल्द ही तीन और कोच पर भी यूपी की ब्रांडिंग शुरू होगी। इन तीन में एक कोच परिवहन विभाग और दो कोच सूचना विभाग को दिए गए हैं।



पर्यटन और संस्कृति विभाग की तरफ से एक कोच पर अयोध्या का दीपोत्सव, मथुरा का रंगोत्सव, लखनऊ का रूमी दरवाजा, आगरा का ताजमहल, वाराणसी के घाट समेत अन्य पर्यटन स्थल दिखाए गए हैं। वहीं एक कोच पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का प्रचार हो रहा है जिसमें मुरादाबाद का धातु शिल्प, एटा का घुंघरू घंटी, मथुरा का स्वच्छता संबंधी उपकरण समेत अन्य कई जिलों के उत्पाद शामिल हैं।



फिलहाल सरकार ने एक साल के लिए IRCTC से ट्रेन पर ब्रांडिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है। इसके अंतर्गत एक साल में 4 से 5 बार चित्र बदलवाने की भी व्यवस्था रखी गयी है। इतना ही नहीं जल्द ही कोच के अंदर भी ब्रांडिंग के बोर्ड नजर आएंगे।