Gonda News: गोंडा में बीजेपी सांसद ने की शिवपाल यादव की तारीफ, जानिए- क्यों अखिलेश यादव को कहा अवसरवादी नेता?
Gonda News: गोंडा में बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव जमीनी नेता हैं और अखिलेश यादव अवसरवादी नेता हैं.
Gonda News: गोंडा (Gonda) में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में पहुंचे कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. हाल ही में प्रदेश में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की आपसी नाराजगी को लेकर फिर से चर्चा तेज हैं. वहीं शिवपाल यादव की आजम खान (Azam Singh) से मुलाकात को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव जमीनी नेता हैं. वो सुख-दुख झेलने के बाद नेता बने हैं और अखिलेश यादव अवसरवादी नेता हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान से शिवपाल ने मुलाकात अच्छी बात है. मैं शिवपाल यादव का स्वागत करता हूं. अगर मुलायम सिंह यादव होते तो शिवपाल सिंह यादव से मिलने जाते अखिलेश यादव ने गलती की है. मैं भी उधर आजम खान से मुलाकात करूंगा. कई बार के विधायक, सांसद हैं. अगर कोई दुख में है तो उससे मिलना चाहिए.
उद्धव ठाकरे पर बीजेपी सांसद का निशाना
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उद्धव ठाकरे और हनुमान चालीसा को लेकर छिड़े विवाद पर कहा कि कि शिवसेना हिंदूवादी छवि को लेकर बढ़ी थी लेकिन अब उनके नेता अपनी बातों से पलट गए हैं. वो अब सत्ता के लालच में पड़ गए हैं. साथ ही बीजेपी सांसद ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर कहा कि ये संयोग नहीं प्रयोग है. इसमें विदेशी ताकतें लगी हुई हैं. पाकिस्तान जानता है कि हम सामने से नहीं लड़ सकते इसलिए अपने हथकंडे अपना रहा है.
दिल्ली में अब बुलडोजर नहीं रुकेगा- बृजभूषण शरण सिंह
वहीं हाल ही में यूपी में कई मुस्लिम नेताओं के विवादित बयानों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैंने बयानों को सुना है. ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह काफी हैं. देश में तुष्टीकरण की राजनीति 2014 तक चली है. लेकिन मोदी जी के आने के बाद ये राजनीति बंद हुई है. संजय गांधी के बाद दिल्ली में अब बुलडोजर चला है. बुलडोजर रुकेगा नहीं और कोई रोक नहीं पायेगा. जो जहांगीरपुरी में दंगे बवाल किए हैं वो देश के दुश्मन हैं ये वही ताकतें हैं जो शाहीन बाग में थी, किसान आंदोलन में थी.
UP News: क्या यूपी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिया ये संकेत