UP Politics: लखनऊ में मायावती ने बुलाई दो दिनों की अहम बैठक, यूपी में निकाय चुनाव समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
UP Civic Body Election 2022: UP में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने 27 और 28 मई को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश (UP municipal elections) में इस साल होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. इस बीच खबर है कि नगर निकाय चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी नई रणनीति बनाएगी. इसे लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व सीएम मायावती (BSP Chief Mayawati) ने मंथन करने के लिए लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने यह बैठक 27 और 28 मई को बुलाई है.
जोन प्रभारी और जिलाध्यक्ष होंगे
बैठक के पहले दिन मायावती मुख्य जोन प्रभारियों और दूसरे दिन जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी. बता दें कि हाल ही हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार मिली थी. मायावती अब पार्टी को मजबूत बनाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. इसके लिए वे लगातार विचार विमर्श कर रही हैं. इस बैठक में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस और 'आप' भी जुटी
उधर कांग्रेस पार्टी भी निकाय चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गई है. पार्टी इसके लिए जोनवार बैठक कर रही है. आम आदमी पार्टी भी इसके लिए तैयारियां कर रही है. पार्टी ने 26 जिलों में जिलाध्यक्ष बना दिए हैं. बता दें कि प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 के आसपास नगर पालिका परिषद और लगभग 450 नगर पंचायतें हैं.
इसी साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बसपा के हिस्से में सिर्फ 1 विधानसभा सीट आई थी. इसके बाद से ही पार्टी में मंथन और रणनीति बनाने का दौर जारी है. बसपा की कोशिश है कि वह निकाय चुनावों में अपनी खोई हुई जमीन वापस हासिल करे ताकि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे इसका लाभ हो सके.
यह भी पढ़ें: