UP News: यूक्रेन (Ukraine) से भारत (India) पहुंचकर बुलंदशहर (Bulandshahr) निवासी मोहम्मद जैद ने भारत सरकार (Indian Government) का धन्यवाद किया. वे यूक्रेन में भारतीय छात्र के रूप में MBBS की पढ़ाई कर रहे थे. जैद ने कहा मैं और मेरा परिवार भारत सरकार का शुक्रगुजार है कि मैं सुरक्षित घर लौटा. साथ ही जैद ने बताया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों को भारत लाने में भारतीय एंबेसी (Indian Embassy) बहुत अहम भूमिका अदा कर रही है. मैं तीन महीने पहले MBBS की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था.


क्या बोले जैद
यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार के 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) के तहत वापस भारत लाया गया. बुलंदशहर नगर की महालक्ष्मी एंड क्लब के निवासी जैद ने भारत लौटकर अपनी आप बीती सुनाई. उन्होंने बताया कि हमारे ऊपर लगातार फाइटर जेट घूमते रहते थे. हम लोगों को पता नहीं चल पाता ताकि ये रूस के फाइटर जेट हैं या यूक्रेन के. कल हमें वहां से लेकर आया गया और दिल्ली हवाई अड्डे (Delhi Airport) पर उतारा गया. वहाँ से मैं अपने घर बुलंदशहर सही सलामत अपने परिवार के साथ हूं.


क्या दिया संदेश
जैद ने बताया कि यूक्रेन में अपनी जान बचाने के लिए लोगों को बिना रोटी पानी के बेसमेंट में रहना पड़ रहा है. उन्हें काफी कठनाई का सामना करना पड़ रहा है. मेरी मदद इंडियन एंबेसी ने की और जल्द ही हमें वहां से निकाल लिया गया. वहीं जैद ने यूक्रेन में फंसे अन्य छात्रों के लिए संदेश देते हुए कहा कि इंडियन गवर्नमेंट हमारे साथ हैं. इंडियन एम्बेसी आपके साथ है. आप लोग हिम्मत ना हारें. जल्दी आपको भी वहां से निकाल लिया जाएगा और साथ ही जैद ने भारत सरकार का धन्यवाद दिया.


ये भी पढ़ें-


KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल करने के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती


कोहरे की वजह से रद्द की गईं ये ट्रेनें आज से फिर चलाई जाएंगी, इस रूट के यात्रियों को होगा फायदा