Jewar Airport: PM Modi के जेवर दौरे से पहले पुलिस ने बुलंदशहर में हटाए भाजपा विरोधी पोस्टर
पीएम नरेंद्र मोदी आज गौतमबुद्धनगर में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के जेवर दौरे से पहले बुलंदशहर में लगे बीजेपी विरोधी पोस्टर को पुलिस ने हटा दिया है.
बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गौतमबुद्ध नजर में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिए. गौरतलब है कि जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा करीब 1330 एकड़ भूभाग में फैला है और इस एयरोपोर्ट से सितंबर 2024 तक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है.
पोस्टर में बीजेपी से पूछे गए ये सवाल
बता दें कि शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे जिनमें भाजपा सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब 'बेचने' वाली है? पोस्टर में लिखा गया, ' भाजपा जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?' इसमें ये भी कहा गया, ' अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे.”
पोस्टर लगाने के मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, ये पोस्टर पिछली रात को लगाए थे जिन्हें पुलिस ने हटा दिया और इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा होगा
बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जा रहा है और इसके पूरा हो जाने पर यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अधिकारियों के अनुसार, इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जिसे चार चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण का निर्माण 36 महीने में पूरा कर लिया जाएगाय हवाईअड्डे के पहले चरण के पूरा होने की क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की सेवा करने की होगी.
ये भी पढ़ें
MP News: भोपाल में दो दिनों तक बीजेपी विधायकों की बैठक, जानें क्या है मकसद