(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bulandshahr News: दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में एसएसपी कार्यालय का हुआ घेराव, गुस्साए ग्रामीणों का ये है आरोप
Crime News: बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को किशोरी की हत्या मामले में परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस में धरना दिया.
Bulandshahr Crime: बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को हुई किशोरी की हत्या मामले में परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग रखी. आज गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस में धरना दिया.
बच्ची के परिजनों का आरोप
धरना दे रहे परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची को चार दिन पूर्व गांव के ही चार आरोपियों ने उनकी बच्ची को खेत पर चारा लाते समय बहला फुसला लिया. जिसके बाद ट्यूबेल में ले जाकर उसका रेप करने के बाद उसकी गर्दन काट दी. गर्दन काटने के बाद फिर सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने हमारे पहुंचने से पहले ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. आपको बता दें कि चार दिन पूर्व आरोपी युवक ने लड़की को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद में युवक को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. वहीं इलाज के बाद जेल भेज दिया गया था.
पुलिस ने दी ये जानकारी
मृतका के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने उसकी बच्ची के साथ रेप कर हत्या की है. पूरे मामले पर एसपी देहात का कहना है कि 21 जनवरी को छतारी थाने क्षेत्र में एक लड़का और लड़की ट्यूबेल पर मिले थे. जिसमें लड़के ने लड़की की हत्या कर दी थी और खुदको मारने की भी कोशिश की थी. जिसके बाद लड़के को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. लड़के के ठीक होने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतका के परिजन चार लोगों को खिलाफ आरोप लगा रहे हैं. पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़के ने ही लड़की की हत्या की थी और खुद को भी मारने की कोशिश की थी. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है तत्वों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Balia: नाबालिग के अपहरण मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार